Site icon Hindi Dynamite News

Bijnor News: चोरों ने पहले लूटा घर फिर लगा दी आग… पखनपुर गांव में बड़ी वारदात से सनसनी

बिजनौर के पखनपुर गांव में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरी के बाद चोरों ने घर में आग लगा दी जिससे लाखों का नुकसान हुआ। पुलिस जांच में जुटी है और गांव में दहशत का माहौल है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Bijnor News: चोरों ने पहले लूटा घर फिर लगा दी आग… पखनपुर गांव में बड़ी वारदात से सनसनी

Bijnor: नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पखनपुर में 3 सितंबर की रात्रि को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने पहले एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फिर घर को आग के हवाले कर दिया। आग इतनी भीषण थी कि घर में खड़ी बाइक जलकर पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

बिजनौर के पखनपुर में लाखों की संपत्ति खाक

पीड़ित परिवार मूल रूप से पखनपुर गांव का रहने वाला है। इमरान नामक युवक अपने परिवार के साथ इन दिनों रोजगार के सिलसिले में राजस्थान में रह रहा है। घटना की सूचना जब गांववालों को मिली, तो उन्होंने तुरंत इमरान को फोन कर इसकी जानकारी दी। चोरी और आगजनी की खबर सुनकर इमरान के होश उड़ गए। वह तुरंत अपने गांव की ओर रवाना हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार, घटना रात के अंधेरे में हुई जब घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा, फिर कीमती सामान व नकदी चोरी की। चोरी के बाद उन्होंने सबूत मिटाने के इरादे से पूरे घर में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

घटना की सूचना मिलते ही नगीना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

Bijnor News: हल्दौर के गांव में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

इमरान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसका पूरा घर अब खाक हो चुका है और उसकी मेहनत की कमाई चोरों की भेंट चढ़ गई। उन्होंने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों को पकड़कर सजा दिलाई जा सके।

Bijnor News: भाजपा नेता के बेटे ने की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न के केस से था परेशान, जानें पूरा मामला

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी। वे रात में भी जागकर निगरानी कर रहे हैं ताकि दोबारा ऐसी कोई वारदात न हो। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Exit mobile version