Bijnor News: हल्दौर के गांव में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

नांगल जट गांव में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जहां आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 11 May 2025, 5:42 PM IST
google-preferred

बिजनौर: जनपद के हल्दौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नांगल जट गांव में शनिवार रात एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में टेंट हाउस के मालिक को लगभग 13 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, नांगल जट गांव निवासी ब्रह्मजीत सिंह का गांव में ही टेंट हाउस है, जिसमें शादी-ब्याह और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए टेंट, कुर्सियां, फर्नीचर, सजावट का सामान, जनरेटर और अन्य जरूरी उपकरण रखे हुए थे। शनिवार देर रात लगभग 11 बजे अचानक गोदाम से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे गोदाम में फैल गई।

सामान जल कर हुआ खाक

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखकर तुरंत ब्रह्मजीत सिंह को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि हाथ से काबू पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा अधिकांश सामान जल चुका था।

लाखों रुपये का हुआ भारी नुकसान

टेंट हाउस के मालिक ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि गोदाम में बड़ी मात्रा में पंडाल, डेकोरेशन के पर्दे, कुर्सियां, टेबल, लाइटिंग सिस्टम, जनरेटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान मौजूद था, जो पूरी तरह जल गया। उनका कहना है कि इस आग से उन्हें करीब 13 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

बिजनौर में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, गोदाम का सामान जल कर हुआ खाक

 

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

हल्दौर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, लेकिन सटीक वजह के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। गांव में आग की इस घटना से हड़कंप मच गया है और आसपास के लोग भी इस नुकसान से सहमे हुए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन इस मामले में जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Bijnor

Published : 
  • 11 May 2025, 5:42 PM IST

Related News

No related posts found.