गोरखपुर के पिपराईच थाना क्षेत्र में घटित गंभीर घटना के बाद SSP ने पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। हल्का प्रभारी और दो अन्य पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए गए। अभियुक्तों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

गोरखपुर पुलिस
Gorakhpur: जनपद के पिपराईच थाना क्षेत्र में घटित एक गंभीर घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) गोरखपुर ने कड़ा संज्ञान लेते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवालों के बीच एसएसपी के निर्देश पर हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक श्रेयांश सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है और यह स्पष्ट संदेश गया है कि लापरवाही या कर्तव्य में शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक श्रेयांश सिंह, बीट प्रभारी कांस्टेबल रामबोध तथा कांस्टेबल अजीत सिंह यादव शामिल हैं। आरोप है कि थाना क्षेत्र में घटित घटना के दौरान इन पुलिसकर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन नहीं किया गया। जिससे मामला गंभीर रूप लेता चला गया। वरिष्ठ अधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद पूरे प्रकरण की समीक्षा की गई और प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई।
Gorakhpur Crime News: फाइनेंस कंपनी के खजाने से लाखों की धोखाधड़ी, मैनेजर–कैशियर फरार
वहीं दूसरी ओर, प्रकरण में दर्ज अभियोग के तहत नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि पूछताछ के आधार पर घटना से जुड़े अन्य तथ्यों और संभावित आरोपियों की भी जानकारी सामने आ सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की विवेचना निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जा रही है ताकि किसी भी दोषी को बख्शा न जाए।
इस कार्रवाई के बाद जिले में पुलिस की जवाबदेही को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। आमजन और सामाजिक संगठनों ने SSP की इस सख्त पहल का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे पुलिस तंत्र में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना मजबूत होगी। वहीं, पुलिस महकमे के भीतर भी यह संदेश गया है कि लापरवाही पर अब सीधे कार्रवाई तय है।
Gorakhpur Murder: गोरखपुर में दारू पार्टी बनी मौत की वजह, 50 रुपये के विवाद में हत्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें बाधा बनने वाले चाहे आम नागरिक हों या पुलिसकर्मी, सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पिपराईच प्रकरण में आगे की जांच जारी है। आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।