Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में बड़ा हादसा टला: ओवरलोड ट्रक पलटने से मचा हड़कंप, बिजली पोल टूटने से घंटों ठप्प रही सप्लाई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल कस्बे में गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की टक्कर से बिजली पोल गिर गया, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
महराजगंज में बड़ा हादसा टला: ओवरलोड ट्रक पलटने से मचा हड़कंप, बिजली पोल टूटने से घंटों ठप्प रही सप्लाई

Mahrajganj: महराजगंज जनपद के निचलौल कस्बे में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य तिराहे पर पलट गया। यह हादसा सुबह लगभग चार बजे हुआ, जब अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह ट्रक झारखंड से कच्चा माल लादकर नेपाल के लिए रवाना हुआ था। ट्रक सोनौली बॉर्डर की ओर जा रहा था और निचलौल कस्बे से होकर गुजर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोड़ पर ट्रक की रफ्तार अधिक थी और चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क किनारे पलट गया।

हादसे के बाद बिजली के खंभे से टकराया ट्रक

हादसे के दौरान ट्रक एक बिजली के खंभे से टकरा गया, जिससे वह पोल टूटकर गिर पड़ा और पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। निचलौल के कई मोहल्लों में सुबह से ही बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना के समय सड़क पर अधिक लोग मौजूद नहीं थे, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यदि यह हादसा दिन के व्यस्त समय में होता तो बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता था।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही निचलौल पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। यातायात को रोककर मार्ग को सुरक्षित किया गया। ट्रक को हटाने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन मंगवाई गई और प्रशासन ने कुछ घंटों में यातायात को आंशिक रूप से बहाल कर दिया।

वहीं पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रक ओवरलोड था और चालक को नींद आने की आशंका जताई जा रही है।

जल्द बहाल होगी विद्युत आपूर्ति

दूसरी तरफ,  बिजली विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और पोल को दोबारा खड़ा करने तथा टूटे तारों को जोड़ने का कार्य शुरू किया। विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि कस्बे में भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्ती की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Exit mobile version