मैनपुरी के ग्राम पंचायत जमथरी से ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी भोगांव को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा रोके जाने की मांग की गई है।

थाना बिछुवाँ, मैनपुरी
Mainpuri: जनपद मैनपुरी के ग्राम पंचायत जमथरी से ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी भोगांव को शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा रोके जाने की मांग की गई है।
प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि ग्राम पंचायत जमथरी स्थित गाटा संख्या 1442, रकबा 0.143 हेक्टेयर भूमि ग्राम सभा के नाम दर्ज है। यह भूमि पूर्व में तालाब और सार्वजनिक उपयोग के लिए चिन्हित थी। आरोप है कि कुछ दबंगों द्वारा इस ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार पूर्व में भी इस भूमि पर अवैध निर्माण का प्रयास किया गया था, जिसे प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में रुकवाया गया था।
Mainpuri Police Action: मैनपुरी में पुलिस ने कसा शिकंजा, वांछित अपराधी ये हुआ बरामद
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि दिनांक 4 नवंबर 2023 को लेखपाल और पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया था और संबंधित लोगों को दोबारा कब्जा न करने की सख्त हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके अब एक बार फिर गांव के पूर्व प्रधान और उनके सहयोगियों द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर नींव खोदकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
शिकायत में कहा गया है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राम सभा की सार्वजनिक भूमि पर स्थायी अवैध निर्माण कर लिया जाएगा, जिससे गांव के लोगों को भविष्य में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह मामला न केवल कानून व्यवस्था से जुड़ा है बल्कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा का भी है।
मैनपुरी में महिला ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप, जान को खतरा, पुलिस क्यों है अभी तक चुप?
शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि लेखपाल, पुलिस और संबंधित विभाग की टीम को मौके पर भेजकर अवैध कब्जा तत्काल रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हुए ग्राम सभा की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराता है।