Mainpuri Fire News: मैनपुरी में गैस पाइप स्टोर में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संसारपुर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब संसारपुर मोड़ के पास स्थित एक खाली प्लॉट में रखे घरेलू गैस लाइन के पाइपों के स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 January 2026, 5:07 PM IST

Mainpuri: मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संसारपुर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब संसारपुर मोड़ के पास स्थित एक खाली प्लॉट में रखे घरेलू गैस लाइन के पाइपों के स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की तेज लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया।

खाली प्लॉट में रखे थे बड़ी संख्या में गैस पाइप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खाली पड़े प्लॉट में बड़ी संख्या में घरेलू गैस लाइन से जुड़े पाइप स्टोर किए गए थे। अचानक आग लगते ही इन पाइपों ने तेजी से आग पकड़ ली और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने मौके से दूरी बना ली।

फतेहपुर में पुलिस, इंटेलिजेंस विंग और SOG की बड़ी कार्रवाई, अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

आवागमन प्रभावित, लोगों में दहशत

आग लगने के बाद कुछ समय के लिए संसारपुर मोड़ के पास सड़क पर आवागमन भी प्रभावित हुआ। तेज धुएं और आग की लपटों के कारण लोग सहम गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी, जिससे किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।

फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लंबे प्रयासों के बाद आग को पूरी तरह बुझाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्टोर में रखे गैस पाइप पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

हरिद्वार में गायत्री परिवार का शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ, जानिये विश्व कल्याण के अनोखे संगम में इस बार क्या है खास?

लाखों के नुकसान की आशंका

आग लगने से गैस पाइपों का भारी नुकसान हुआ है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग अगर आसपास की आबादी तक फैल जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आंखों देखी घटना

स्थानीय लोगों ने बताया, “अचानक तेज धुआं उठता दिखाई दिया, फिर आग की लपटें नजर आने लगीं। लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।”

Video: चंदौली में 6 बाल मजदूर रेस्क्यू; जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर?

स्थिति सामान्य, जांच जारी

फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 14 January 2026, 5:07 PM IST