Site icon Hindi Dynamite News

Mainpuri Crime: मैनपुरी से बडी खबर, पुलिस मुठभेड मे बीती रात 4 गो तस्कर गिरफ्तार

थाना घिरोर और औंछा पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई में आवारा गोवंश तस्करी के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो घायल। अभियुक्तों के कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस और 74 गोवंश बरामद। मामला पशु क्रूरता व आर्म्स एक्ट में दर्ज।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Mainpuri Crime: मैनपुरी से बडी खबर, पुलिस मुठभेड मे बीती रात 4 गो तस्कर गिरफ्तार

Mainpuri: मैनपुरी जिले से बड़ी खबर है। थाना घिरोर, थाना औंछा पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में बीती रात आवारा गोवंश की तस्करी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मैनपुरी के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कुरावली के पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

मुठभेड़ और छापेमारी

थानाध्यक्ष अनुज चौहान, उपनिरीक्षक दर्शन सिंह, थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह औंछा और सर्विलांस टीम के मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम फाजिलपुर के जंगलों में छापा मारा गया। अभियुक्तों ने पुलिस टीम को घिरा देख जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो अभियुक्त घायल हो गए।

Viral Video: मैनपुरी में छाया नन्ही सिंगर का वीडियो, मीठी आवाज़ ने जीता देशभर का दिल

गिरफ्तार अभियुक्त और उनके विवरण

गिरफ्तार किए गए चार अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. बाबूलाल पुत्र हजारीलाल, निवासी गोबरिया बावड़ी, कच्ची बस्ती, थाना अनंतपुरा, जिला कोटा, उम्र 55 वर्ष।
  2. शंकर पुत्र गौरू लाल, निवासी शांति नगर, थाना रानूपुर, जनपद कोटा, उम्र करीब 40 वर्ष।
  3. मुकेश पुत्र मेम्बर, निवासी सुतडा धनेसर, थाना दाबी, जनपद मूंदी (राजस्थान), उम्र करीब 25 वर्ष।
  4. अजय पुत्र मुन्ना, निवासी कर्मकापुरा, थाना रानूपुर, जनपद कोटा (राजस्थान), उम्र करीब 23 वर्ष।

घायल अभियुक्तों का इलाज जिला अस्पताल में कराया गया।

बरामदगी और कानूनी कार्रवाई

अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 4 अदद देशी तमंचा (नाजायज 315 बोर), 3 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर और 74 गोवंश बरामद किए, जिनमें कुछ के मुंह और पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने अपराध के तहत धारा 109(1) बीएनएस, 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

मैनपुरी में पशु तस्कर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, गोलियों की गूंज से थर्राया फाजिलपुर गांव

पुलिस की सफलता और संदेश

एसपी ग्रामीण मैनपुरी राहुल मिठास ने बताया कि इस कार्रवाई से गोवंश तस्करी और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। इस मुठभेड़ ने यह साबित किया कि मैनपुरी पुलिस ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क और सक्रिय है।

Exit mobile version