Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज के राजकीय बीज भंडार पर अधिक वसूली का आरोप, किसान यूनियन ने डीएम से की शिकायत

महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक स्थित कृषि रक्षा इकाई राजकीय बीज भंडार पर किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता ने जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया कि गेहूं के बीज की एक बोरी 940 रुपये के स्थान पर 1050 रुपये में बेची जा रही है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
महाराजगंज के राजकीय बीज भंडार पर अधिक वसूली का आरोप, किसान यूनियन ने डीएम से की शिकायत

Maharajganj: जनपद के मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत आने वाला भागाटार क्षेत्र में स्थित कृषि रक्षा इकाई राजकीय बीज भंडार एक बार फिर विवादों में आ गया है। किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद गुप्ता ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीज भंडार पर किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे वसूले जा रहे हैं। उनके अनुसार सरकारी दर के मुताबिक गेहूं बीज की एक बोरी का मूल्य लगभग 940 रुपये है, जबकि किसानों को 1050 रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

तत्काल हस्तक्षेप की मांग

किसान नेता प्रहलाद गुप्ता, निवासी भागाटार थाना सिंदुरिया, ने बताया कि बीज भंडार पर किसानों की संख्या अधिक होती है और अधिकांश किसान सरकारी दरों पर भरोसा करके बीज खरीदने पहुंचते हैं। लेकिन अधिक कीमत वसूलना सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन है और इससे छोटे किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने इसे किसानों के शोषण की गंभीर घटना बताते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

Maharajganj Fire: ठूठीबारी बाजार में आग का कहर, फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में पाया काबू, जानें कैसे लगी आग

अपने प्रार्थना-पत्र में उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कृषि रक्षा इकाई का उद्देश्य किसानों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है। लेकिन जब सरकारी गोदाम पर ही अवैध वसूली जैसे मामले सामने आते हैं तो किसानों का भरोसा टूटता है और सरकारी व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिह्न लग जाता है।

किसानों का कहना है कि इस प्रकार की अनियमितताएं लगातार उनके हितों को नुकसान पहुँचा रही हैं। बढ़ती लागत और घटते उत्पादन के बीच किसानों पर बेवजह आर्थिक बोझ डालना अनुचित है। किसान यूनियन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन भी किया जा सकता है।

Maharajganj News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक; मुख्य विकास अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

जिले के किसान अब जिलाधिकारी के कदमों का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल शिकायत प्रशासन तक पहुंच चुकी है और स्थानीय किसानों को उम्मीद है कि जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी।

 

Exit mobile version