गन्ने के खेत में मिला सड़ा-गला शव, पौहरिया गांव में फैली सनसनी; हत्या की आशंका गहराई

महराजगंज के घुघुली थाना क्षेत्र के पौहरिया गांव में गन्ने के खेत से एक अज्ञात अधेड़ का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है और हत्या की आशंका जताई जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 December 2025, 1:40 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद के घुघुली थाना क्षेत्र अंतर्गत पौहरिया गांव में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का सड़ा-गला शव पड़ा देखा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव से तेज दुर्गंध उठ रही थी, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और जांच शुरू की गई।

पुलिस ने की घटनास्थल की घेराबंदी

सूचना मिलते ही घुघुली पुलिस मौके पर पहुंची और खेत के आसपास की घेराबंदी कर दी गईपुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ को घटनास्थल से दूर कर आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कीप्रथम दृष्टया शव की स्थिति और हालात को देखते हुए मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता

लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा शव

घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गन्ने के खेत से बरामद शव एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का हैशव की हालत अत्यंत खराब है और अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करीब एक माह पुराना हो सकता हैशव पर जंगली जानवरों द्वारा नोचे जाने के निशान भी मिले हैं, जिससे मृतक की पहचान करना फिलहाल बेहद कठिन हो गया है

बीस साल से बदहाल रामबारी मार्ग: विकास की जगह खतरे की सड़क, हर कदम पर जान का जोखिम

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलायाटीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किएपुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत किन परिस्थितियों में हुई और क्या यह हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की हैपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगापुलिस का मानना है कि रिपोर्ट से यह भी स्पष्ट हो सकता है कि मृतक की हत्या कहीं और कर शव को गन्ने के खेत में फेंका गया है या नहीं

BNP नेता तारिक रहमान की वापसी से पहले ढाका में दहशत: फ्लाईओवर से फेंका क्रूड बम, युवक की मौके पर मौत

गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही पुलिस

मृतक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही हैसाथ ही गांव और आस-पास के इलाकों में पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना तो नहीं हैपुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद पौहरिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में भय का माहौल बना हुआ हैग्रामीणों का कहना है कि खेतों में इस तरह शव मिलने से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैंपुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 December 2025, 1:40 PM IST