जनपद के ठूठीबारी क्षेत्र में नए साल के पहले दिन वन विभाग और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में विदेशी प्रजाति के Lesser Whistling Duck के अवैध शिकार का खुलासा हुआ। टीम ने 8 मृत पक्षियों के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

लेसर व्हिसलिंग डक के साथ शिकारी गिरफ्तार
Maharajganj: जनपद के ठूठीबारी क्षेत्र में अवैध वन्यजीव शिकार के विरुद्ध वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विदेशी प्रजाति के Lesser Whistling Duck (लेसर व्हिसलिंग डक) के अवैध शिकार के मामले में एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर की गई, जिससे क्षेत्र में सक्रिय अवैध शिकारियों के मंसूबों पर करारा प्रहार हुआ है।
प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, संयुक्त टीम ने मरचहवा बागीचे के रास्ते पर घेराबंदी कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान एक व्यक्ति को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक के झोले में रखे गए 8 मृत Lesser Whistling Duck बरामद किए गए। पक्षियों की हालत से स्पष्ट था कि उनका अवैध रूप से शिकार किया गया है। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की गई।
इसके बाद वन विभाग, मधवलिया रेंज द्वारा आरोपी को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आरोपी को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वन विभाग ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अग्रिम आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कड़ाके की ठंड में क्यों बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा? महराजगंज के डॉक्टर से जानिए बचाव के उपाय
वन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि Lesser Whistling Duck संरक्षित प्रजातियों में शामिल है और इसका शिकार करना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में दोष सिद्ध होने पर कठोर दंड का प्रावधान है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शिकार और वन्यजीव तस्करी की रोकथाम के लिए एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
महराजगंज: कड़ाके की ठंड में कंबल का सहारा, जरूरतमंदो के खिले चेहरे, जानिए महिलाओं ने क्या कहा
वन विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं भी वन्यजीवों के शिकार या तस्करी से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल विभाग को सूचना दें। विभाग ने भरोसा दिलाया कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति उसकी प्रतिबद्धता अटल है और भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई बिना किसी ढिलाई के जारी रहेगी।