

आरोपी पर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर परिजनों ने महिला का अतिम संस्कार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पनियारा थाना
महराजगंज: यूपी के महराजगंज में पनियरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां के नरकटहां गांव स्थित तरकुलहिया टोले में शनिवार को 50 वर्षीय महिला मनरावती देवी की इलाज के दौरान हुई मौत हो गई। महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं, परिजन महिला की मौत का कारण कुछ माह पूर्व हुए मारपीट की घटना को मानते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़ गए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने कुछ महीने पहले मनरावती देवी के साथ मारपीट की थी, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसी चोट के चलते उन्हें कैंसर हो गया, जिसका इलाज गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में चल रहा था। इसके चलते शनिवार की शाम इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी।
गांव में बनी तनाव की स्थिति
दूसरी तरफ, मनरावती देवी की मौत के बाद परिजन उनके शव को गांव ले आए और पोस्टमार्टम की मांग करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद, रविवार को जब पोस्टमार्टम के बाद मृतका का शव गांव लौटा, तो आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के दरवाजे पर ही गड्ढा खोदकर शव को दफनाने की कोशिश की, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
प्रशासन के समझाने के बाद हुआ अंतिम संस्कार
बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। उन्होंने सोमवार को रोहिन नदी तट स्थित अकटहवा घाट पर मनरावती देवी के शव का अंतिम संस्कार किया।
पनियरा पुलिस का बयान
वहीं इस मामले पर पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है। अगर लिखित तहरीर दी जाती है तो नियमानुसार इसपर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इस घटना के चलते गांव में आक्रोश फैला हुआ है और लोग आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस गांव वालों को समझाने का प्रयास कर रही है।