Maharajganj News: बृजमनगंज में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला, CMO बोले होगी सख्त कार्रवाई

बृजमनगंज क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों की तादात दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 10 May 2025, 1:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों का साम्राज्य दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता और जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते इन फर्जी डॉक्टरों की संख्या दर्जनों से बढ़कर अब सैकड़ों में पहुंच गई है। ये झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री या मेडिकल प्रशिक्षण के बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर खुद को विशेषज्ञ बताते हैं और भोली-भाली जनता को गुमराह कर मोटी कमाई कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत के वार्ड नं. 13 (गल्ला मंडी), वार्ड नं. 5 (सहजनवां बाबू रोड), कोल्हुई रोड, मुख्य मार्ग और कई अन्य स्थानों पर ये झोलाछाप खुलेआम अपने क्लीनिक चला रहे हैं। इनके यहां हर बीमारी का इलाज मौजूद है, चाहे वह वायरल हो, बुखार हो या गंभीर रोग। कई मामलों में बिना आवश्यकता के मरीजों को ग्लूकोज की रंग-बिरंगी बोतलें चढ़ा दी जाती हैं ताकि इलाज प्रभावशाली लगे।

ग्रामीण इलाकों में बुरा हाल

दूसरी तरफ, ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत और भी खराब है। कुछ झोलाछाप डॉक्टर गांव-गांव घूमकर मरीज ढूंढते हैं और तुक्के पर दवाइयां देकर सैकड़ों रुपये ऐंठते हैं। इनका इलाज न सिर्फ झूठा भरोसा देता है, बल्कि कई बार मरीजों की हालत और खराब कर देता है।

गौरतलब है कि इन फर्जी डॉक्टरों की पकड़ सबसे ज्यादा गरीब और कम पढ़े-लिखे ग्रामीणों पर है। जिसकी वजह है सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का जर्जर होना। गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति, दवाइयों की कमी और संसाधनों का अभाव लोगों को झोलाछापों की ओर धकेल रहा है। मजबूरी में लोग इनके पास जाकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा देते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग को इस सब की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण है कि इन झोलाछापों के हौसले बुलंद हैं।

क्या बोले सीएमओ?

वहीं जब इस विषय में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर ऐसे फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति से इलाज न कराएं और सरकारी अस्पतालों का रुख करें।

स्थानीय लोगों ने शासन से मांग की है कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जाए और झोलाछाप डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई कर आम जनता को इस गंभीर खतरे से बचाया जाए।

Location : 

Published :