Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: तस्करी के जरिए नेपाल भेजी जा रही खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के पहुंचने पर तस्कर खाद्यान्न लदी बोरियों को फेंककर हुए फरार, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Maharajganj News: तस्करी के जरिए नेपाल भेजी जा रही खाद्यान्न को पुलिस ने पकड़ा

महराजगंज: जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहिरौली में मुखबिर की सूचना पर पहुंची परसामलिक पुलिस टीम ने तस्करी की नौ बोरी गेहूं व चार बोरी चावल बरामद किया है। पुलिस ने बरामद खाद्यान्न को कब्जे में लेकर थाने आई तत्पश्चात कस्टम अधिनियम की कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया।

जाने क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरता जा रहा है। भारत-नेपाल से आने-जाने वाले सभी नागरिकों को रोककर गहनता से जांच-पड़ताल किया जा रहा है। इसके अलावा तस्करी पर भी चौकसी बरता जा रहा है। वहीं मंगलवार की भोर सीमावर्ती गांव अहिरौली से मुखबिर द्वारा तस्करी की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय के नेतृत्व में मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अभिजीत कुमार, उपनिरीक्षक रामजीत, कांस्टेबल बुद्धिसागर चौधरी आदि पहुंचे तो तस्कर खाद्यान्न की बोरियों को फेंककर भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस ने मौके से की खाद्यान्न बरामद, तस्कर फरार

तस्करी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर तस्कर खाद्यान्न की बोरियों की जहां-तहां फेंककर भागने में सफल हो गए वहीं पुलिस मौके से नौ बोरी गेहूं व चार बोरी चावल बरामद कर थाने लाई। तत्पश्चात कस्टम अधिनियम की कार्यवाही के बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी निरीक्षक

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने डाइनामाइट संवाददाता को बताया कि तस्करी की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर तस्करी की नौ बोरी गेहूं व चार बोरी चावल बरामद कर अग्रिम कार्यवाही के लिए नौतनवां कस्टम कार्यालय को सुपुर्द किया गया है।

कोरोना के चलते बोर्डर पर चैकिंग

संभावित कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सोनौली बार्डर पर नेपाल से आने वाले हर नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। स्क्रीनिंग में यदि कोई खांसी और बुखार से पीड़ित मिलेगा तो उसे आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जांच के लिए रोस्टरवार एक लैब टेक्नीशियन और एक वार्ड ब्वाय की तैनाती कर दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देशन में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। व्यवस्था के अनुसार नेपाल से आने वाले हर नागरिक की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।

Exit mobile version