नगर पंचायत बृजमनगंज में इन दिनों ओवरलोड वाहनों और मिट्टी लदे डंपरों के कारण बाजार क्षेत्र में लगातार भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे आम लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि दिनभर पूरा कस्बा जाम की समस्या से कराहता नजर आ रहा है।

मिट्टी लदे ट्रकों ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
Maharajganj: नगर पंचायत बृजमनगंज में इन दिनों ओवरलोड वाहनों और मिट्टी लदे डंपरों के कारण बाजार क्षेत्र में लगातार भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। इससे आम लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि दिनभर पूरा कस्बा जाम की समस्या से कराहता नजर आ रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और विभागीय अफसर इस ओर कोई ठोस कदम उठाते नहीं दिख रहे हैं।
जाम के अलावा ओवरलोड मिट्टी लोड करने पर पूरे रास्ते भर सड़क पर मिट्टी गिरने पर शीत के प्रभाव से गीला हो जा रहा है जिससे साईकिल सवार व बाइक सवारों का फिसलने का खतरा बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।जो बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।
शनिवार को भी बृजमनगंज बाजार की स्थिति बेहद खराब रही। मुख्य मार्ग पर एक साथ कई-कई डंपर और ओवरलोड वाहन गुजरने से घंटों जाम लगा रहा। पैदल राहगीरों, स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
Prasad: बचे हुए प्रसाद का क्या करें? बर्बाद होने से बचाने के लिए अपनाएं ये सम्मानजनक उपाय
बताया जा रहा है कि हाइवे और फ्लाईओवर निर्माण के लिए बृजमनगंज ब्लॉक के उपटनवा ताल से मिट्टी की खुदाई तेजी से की जा रही है। इसी मिट्टी को ढोने के लिए लगातार भारी संख्या में डंपर बाजार के मुख्य मार्ग से होकर गुजर रहे हैं। खासकर पीएनसी कंपनी के डंपरों की आवाजाही से जाम की समस्या और गंभीर हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर तेज रफ्तार में बाजार से निकलते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। कई बार अचानक ब्रेक लगने या ओवरटेक करने के प्रयास में दुर्घटना होते-होते बची है।
अरावली मामला: क्या है विवाद और क्यों बना सोशल मीडिया का मुद्दा? जानें सबकुछ
स्थानीय निवासी बबलू जायसवाल, राजू जायसवाल, रवि वर्मा, सूरज सिंह, विकास शर्मा, गणेश जायसवाल, आर्यन जायसवाल, अनमोल जायसवाल, अरुण जायसवाल, पियूष जायसवाल, मनोज जायसवाल सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि एक साथ कई डंपरों की बाजार में आवाजाही पर रोक लगाई जाए और उनके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया जाए। लोगों का कहना है कि यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल जाम से जूझ रहे कस्बेवासियों को प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है।