Maharajganj News: पनियरा में मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

पनियरा में भव्य समारोह का आयोजन कर मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 5 May 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज अंतर्गत पनियरा नगर पंचायत स्थित रामकुमार इंटर कॉलेज में सोमवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष एवं पनियरा के ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल रहे। जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई, जिनमें छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य और अन्य आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं, बल्कि छात्रों में जिज्ञासा, वैज्ञानिक स्वभाव और दृष्टिकोण विकसित करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीज है, जो किसी भी राष्ट्र को विकास की दिशा में ले जाती है।

छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान इंटरमीडिएट वर्ग से विवेक वर्मा, गजानंद चौरसिया, अंशिका, रवि पासवान, सतीश, अनामिका, विनय, मनीष सिंह, अंजली गुप्ता, दीपू, ममता, विश्वदीप कुमार और हाई स्कूल वर्ग से सतीश प्रजापति, हर्ष, दिव्या सिंह, निशा विश्वकर्मा, अरमान हसन खान, नंदिनी, रागिनी कन्नौजिया, आमनी राय, आयुष गुप्ता, खुशी और रिमझिम जायसवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इसके अलावा, विद्यालय के प्रधानाचार्य विकेंद्र सिंह ने समारोह के समापन पर सभी प्रतिभागियों, शिक्षकगण और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दिलीप राय, आद्या गुप्ता, केदार यादव, हृदेश सिंह, कृष्णा, साबित, रविन्द्र, अनूप, मोनिका, प्रियंका, अवधेश, रिंकू और मिथिलेश सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अभिभावक उपस्थित रहे।

वहीं हाल ही में कोल्हुई क्षेत्र के इकरा इंटरमीडिएट कॉलेज आजाद नगर बभनी में भी वार्षिक उत्सव के दौरान बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले कालेज के छात्र-छात्राओं को शील्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम में कॉलेज के मेधावी बच्चों को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा द्वारा शील्ड, मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से हर राह आसान हो जाती है। प्रतिभा पत्थर फाड़ कर निकलती है, उसे कोई रोक नहीं सकता है, सही मार्गदर्शन में मेहनत करने वाले विफल नहीं होते हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 May 2025, 2:51 PM IST