

फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह गांव में ग्रामीणों ने पशु मांस की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों ने तस्करों को पकड़ा
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के बाजारडीह गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने पशु मांस की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने एक संदिग्ध कार (UP 57 BJ 6397) को गांव के पास देखा। कार की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में पशु मांस बरामद हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तस्करों को पकड़ लिया। पकड़े गए तस्करों ने अपना नाम सद्दाम, अब्दुल करीम और आलम बताया है। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और फरेंदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तस्करों को हिरासत में ले लिया।
बड़ी खबर: महराजगंज के फरेंदा में कार से पशु मांस की तस्करी करने वाले तीन तस्कर पकड़ाए
➡️ग्रामीणों ने तीनों तस्करों को पकड़ा
➡️आरोपी,कार नंबर UP 57 BJ 6397 की गाड़ी से कर रहे थे पशु मांस की तस्करी
➡️पकड़े गए तस्करों का अपना नाम सद्दाम, अब्दुल करीम और आलम है
➡️फरेंदा थाना क्षेत्र… pic.twitter.com/tHYR9IaC1T— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 23, 2025
ग्रामीणों ने की ये मांग
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी कार के जरिए अवैध रूप से मांस की ढुलाई कर रहे थे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा शिकायती पत्र
बता दें कि इस संबंध में ग्रामीण सुन्दरम सिंह पुत्र विश्वम्भर सिंह ने फरेंदा थाना में शिकायती पत्र देकर मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया है कि सुबह करीब 4 बजे सुन्दरम सिहं और गांव के विवेक सिंह पुत्र अपरबल सिंह, प्रियांशु सिंह पुत्र मनोज सिंह, मोहित सिंह पुत्र सतीश सिंह, गौरव सिंह पुत्र प्रदीप सिंह और उत्कर्ष सिंह पुत्र सत्यम सिहं गांव के पास सड़क पर गए थे। जहां उन्होंने सड़क किनारे एक सफेद रंग की टाटा पंच कंपनी की कार जिसका नंबर UP 57 BJ 6397 था, खड़ी देखी। कार में तीन लोग बैठे हुए थे। जब उन्होंने पास जाकर पूछा कि यहां क्यों रुके हो, तो कार में बैठे तीनों व्यक्ति इधर-उधर की बातें बनाने लगे।
वहीं जब ग्रामीणों को तीनों कार सवारों पर शक हुआ तो उन्होने उनसे कार की डिग्गी खोलने को कहा। इसपर तीनों युवक कार से बाहर निकल आए और भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद ग्रामाणों ने उन्हें घेर लिया और उनका नाम-पता पूछा। तीनों ने अपना नाम रहमतुल्ला खान उर्फ सद्दाम, अब्दुल करीम और आलम, निवासी बृजमनगंज बताया। जब ग्रामीणों ने कार की पीछे की पीछे की डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें एक प्लास्टिक की बोरी में लगभग तीस से पैंतीस किलोग्राम मांस का टुकड़ा भरा मिला।