अनाज से लेकर बच्चों की किताबों तक सबकुछ खाक! धानी में आधी रात आग ने मचाया तांडव; परिवार हुआ बेघर

धानी ब्लॉक के पुरंदरपुर गांव में शुक्रवार आधी रात को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से विष्णु सहानी का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने घंटों प्रयास कर आग पर काबू पाया। परिवार सदमे में है और पड़ोसियों के सहारे रह रहा है। प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और राहत की मांग की जा रही है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 6 December 2025, 12:30 PM IST

Maharajganj: धानी ब्लॉक के ग्राम सभा पुरंदरपुर के टोला बुनियाडीह में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने स्थानीय निवासी विष्णु सहानी का घर पूरी तरह तबाह कर दिया। घटना रात लगभग 12 बजे विष्णु सहानी ने अपने कमरे में धुआं उठते देखा। इससे पहले कि स्थिति को समझ पाते, आग की लपटों ने पास रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने विष्णु की चीख-पुकार सुनते ही मौके पर दौड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। बाल्टी, ड्रम और पाइप लेकर लोग आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की अथक कोशिश के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

अनाज से लेकर किताबों तक सबकुछ खाक

पीड़ित परिवार का कहना है कि आग में कुर्सी, चारपाई, कपड़े, फर्नीचर, अनाज, बच्चों की किताबें और महत्वपूर्ण कागजात पूरी तरह नष्ट हो गए। लगभग लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग कुछ देर और फैलती, तो आस-पास के अन्य घर भी खतरे में पड़ सकते थे।

मात्र एक घंटे में गुमशुदा बालक सकुशल बरामद, परिजनों में खुशी की लहर; पढ़ें पूरी खबर

उप जिलाधिकारी ने ली जानकारी

घटना की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी फरेंदा, शैलेन्द्र गौतम ने तुरंत फोन पर पीड़ित परिवार से संपर्क किया और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही राजस्व टीम को नुकसान का सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया।

ग्रामीणों ने की आर्थिक सहायता की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपना घर दोबारा बना सकें। उन्होंने बिजली व्यवस्था की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों को लागू करने की भी मांग की, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

फरेंदा बाईपास पर पलटी बोलेरो, सदमे में बाराती; पढ़ें पूरी खबर

गहरे सदमे में परिवार

हादसे के बाद विष्णु सहानी का परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल वे पड़ोसियों के घर में शरण लिए हुए हैं। गांव में इस घटना के बाद शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की खराब व्यवस्था और नियमित जांच न होने के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 December 2025, 12:30 PM IST