महराजगंज के DM संतोष कुमार शर्मा ने बनाया नया रिकार्ड, CM योगी ने लखनऊ में किया सम्मानित

महराजगंज जनपद को लखनऊ में आयोजित सहकार युवा सम्मेलन में बड़ी सफलता मिली। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा सहकारिता महाअभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन और नए सदस्य जोड़ने के लिए सम्मानित किया गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 1:20 PM IST

Lucknow: लखनऊ में हाल ही में आयोजित सहकार युवा सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर महराजगंज जनपद के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहासहकारिता महाअभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने और प्रदेश में सर्वाधिक नए सदस्य जोड़ने के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ हैउन्होंने युवाओं की सहभागिता से सहकारी आंदोलन में नई ऊर्जा आने की बात कही और महराजगंज द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों की सराहना कीउन्होंने इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया

डीएम संतोष कुमार शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिला सम्मान

व्यापक स्तर पर किया संचालित

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में महराजगंज में सहकारिता महाअभियान को व्यापक स्तर पर संचालित किया गयाअभियान के दौरान किसानों, युवाओं, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण नागरिकों को सहकारी समितियों से जोड़ने के लिए विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए गएगांव-गांव जाकर पंजीकरण शिविर लगाए गए, जिससे बड़ी संख्या में नए सदस्य जुड़े और सहकारिता की जड़ें मजबूत हुईं

Maharajganj के DM संतोष कुमार शर्मा ने लगाई ग्राम चौपाल, सैकड़ों मरीजों का किया गया उपचार

सम्मानित होने पर डीएम ने दी प्रतिक्रिया

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सम्मान महराजगंज की पूरी टीम, सहकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनपदवासियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम हैउन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में सहकारिता के माध्यम से किसानों और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे

महराजगंज जिले ने एक बार फिर प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया, DM संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में बड़ी सफलता

सहकारिता महाअभियान का उद्देश्य केवल सदस्य संख्या बढ़ाना ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, युवाओं को रोजगार के अवसर देना और किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से लाभ पहुंचाना है। सम्मानित जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सहकारिता समितियों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और इसे और अधिक मजबूत बनाने में सहयोग करें

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 21 December 2025, 1:20 PM IST