महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने अहमदपुर हड़हवा गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर गोवंश के संरक्षण, स्वास्थ्य, चारा, स्वच्छता, सर्दी से बचाव और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।

महराजगंज डीएम के आदेश पर गो आश्रय स्थल पहुंचे अफसर
Maharajganj: महराजगंज जनपद में गोवंश संरक्षण और कल्याण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय और सतर्क दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सदर क्षेत्र स्थित अहमदपुर हड़हवा गो आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण का उद्देश्य गोवंश के संरक्षण, पोषण, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को परखना और उन्हें और बेहतर बनाना रहा।
औचक निरीक्षण से परखी गई जमीनी हकीकत
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गोशाला में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने चारा-भूसा, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और शीत ऋतु में गोवंश को ठंड से बचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गो आश्रय स्थलों की स्थिति केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि धरातल पर भी बेहतर दिखाई देनी चाहिए।
जमीन का बैनामा कराने के नाम पर 13.90 लाख की ठगी, गोरखपुर पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा
चारा और आहार की स्थिति रही संतोषजनक
जिलाधिकारी ने गोवंश के लिए उपलब्ध हरे और सूखे चारे की गुणवत्ता एवं मात्रा की जांच की। निरीक्षण के दौरान गोशाला में साइलेज के 48 पैकेट, 55 कुंतल भूसा, 20 कुंतल चोकर और 70 बोरा पोषक आहार उपलब्ध पाया गया। साथ ही गोवंश के लिए पेयजल की व्यवस्था भी संतोषजनक स्थिति में मिली, जिसे जिलाधिकारी ने आवश्यक बताया।
स्वच्छता और सर्दी से बचाव पर विशेष जोर
गोशाला परिसर की साफ-सफाई, नालियों की स्थिति, गोबर निस्तारण और अलाव की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। गोशाला में कुल 113 गोवंश संरक्षित पाए गए, जिनके लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सर्दी के मौसम में गोवंश को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता बरती जाए।
नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने निर्देश दिए कि सभी गोवंश पूर्णतः स्वस्थ रहें, इसके लिए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए। पशु चिकित्सकों की समय-समय पर विजिट सुनिश्चित करने और बीमार गोवंश के त्वरित उपचार के निर्देश दिए गए। उन्होंने केयरटेकर और कर्मचारियों से बातचीत कर दैनिक कार्यप्रणाली की जानकारी भी प्राप्त की।
जमीन का बैनामा कराने के नाम पर 13.90 लाख की ठगी, गोरखपुर पुलिस ने शातिर आरोपी को दबोचा
सोलर और सीसीटीवी व्यवस्था पर निर्देश
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गोशाला का सोलर पैनल खराब है। इस पर जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील पाए गए, लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी धीमी होने के कारण आईसीसीसी को फीडिंग उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। जिलाधिकारी ने बेहतर इंटरनेट व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
नोडल अधिकारियों को भी दिए गए निर्देश
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के सभी नोडल अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों के गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया। जहां भी कमियां पाई गईं, उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
गोवंश सुरक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश की सुरक्षा, देखभाल और कल्याण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और नियमित निरीक्षण व सतत निगरानी के माध्यम से गो आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।