महराजगंज: आरपीआईसी और चोखराज विद्यालय के मेधावी छात्रों ने परीक्षा में रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 April 2025, 7:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी (रॉयल पब्लिक इंटर कॉलेज) और चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

आरपीआईसी ने मंडल स्तर पर लहराया परचम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरपीआईसी स्कूल ने इस साल भी बेहतरीन प्रदर्शन की परंपरा को जारी रखते हुए इंटर और हाईस्कूल दोनों ही वर्गों में जिला स्तरीय सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इंटरमीडिएट वर्ग में पूजा वर्मा ने 94 प्रतिशत अंक पाकर मंडल और जिला स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, मोहिनी सिंह ने चौथा, शुभम कुशवाहा ने सातवां और अभिषेक मद्धेशिया ने दसवां स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

हाईस्कूल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन

आरपीआईसी के छात्रों ने हाईस्कूल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन किया। शालिनी सिंह ने 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंशिका सिंह ने 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। अमृत तिवारी ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। आदित्य कुमार और अभय जायसवाल दोनों ने 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ आठवां स्थान साझा किया। चंदन चौरसिया और शिवम कुशवाहा ने 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और शिक्षकों ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेधावी छात्रों ने इंजीनियर, डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने और सेना में भर्ती होने को अपना लक्ष्य बताया। गौरतलब है कि आरपीआईसी की स्थापना वर्ष 2011 में बीजापार, सिसवा बाजार में हुई थी और यह विद्यालय अपनी स्थापना के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। विद्यालय की उपलब्धियों को देखते हुए इसका नाम विश्व रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है।

चोखराज विद्यालय के छात्रों ने भी हासिल की सफलता

चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इंटर की छात्रा खुशी गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया। खुशी ने डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई। शिवम सिंह ने 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में नौवां स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट के अन्य छात्रों में राधिका गुप्ता ने 91.2, अनुष्का रौनियार ने 89.4, अमित ने 90.8, आदेश कुमार ने 89.6, विष्णु नारायण ने 88.8, साक्षी विश्वकर्मा ने 86.6, लक्ष्मी त्रिपाठी ने 86.6, निधि जायसवाल ने 81.6, फिजा परवीन ने 86.6, आलिया परवीन ने 84.2, आदित्य त्रिपाठी ने 85.6 तथा राकेश प्रजापति ने 86.4 अंक प्राप्त किए।

हाईस्कूल में निधि गुप्ता ने 88, आरोही द्विवेदी ने 90.8, गणेश पाठक ने 90.66, दिव्यांशु तिवारी ने 89.33, अम्बरीश यादव ने 88.16, तन्नू गुप्ता ने 87.5, सोनल गुप्ता ने 86.16 तथा कुमकुम जायसवाल ने 81.5 अंक प्राप्त किए। इस प्रकार दोनों विद्यालयों के विद्यार्थियों ने न केवल अपने परिवार व शिक्षकों का नाम रोशन किया, बल्कि क्षेत्र का भी नाम रोशन किया। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

Location :