महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज सार्क इंटनेशनल गौरव सम्मान से हुआ सम्मानित, जानें पूरी खबर

औरैया से खबर सामने आई है। यहां  शहर निवासी अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा के 1008 महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम उप राष्ट्रपति परमानंद झा ने सार्क इंटरनेशनल गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

Updated : 25 August 2025, 7:21 PM IST

औरैया:  उत्तर प्रदेश के औरैया से खबर सामने आई है। यहां  शहर निवासी अंतर्राष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा के 1008 महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज को नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम उप राष्ट्रपति परमानंद झा ने सार्क इंटरनेशनल गौरव सम्मान से सम्मानित किया। शिवम जी महाराज को सम्मानित किए जाने पर जिले के लोगों ने बधाई दी है।

गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित...

जानकारी के मुताबिक,  संत सनातन धर्म की पताका फहराने वाले पीतांबरेश्वर सरकार धाम के मठाधीश औरैया निवासी महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज को नेपाल के काठमांडू में रविवार को आयोजित समारोह में सार्क इंटरनेशनल गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उनको यह सम्मान नेपाल के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं नेपाल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश परमानंद झा ने भेंट किया।

समर्पण के साथ समाज और धर्म की सेवा...

इस मौके पर महामंडलेश्वर शिवम जी महाराज ने कहा कि यह पुरस्कार केवल उनका व्यक्तिगत नहीं है। बल्कि संपूर्ण सनातन संस्कृति अध्यात्म और समाज सेवा से जुड़े संतों, श्रद्धालुओं और सेवा का परिणाम है। कहा कि यह सम्मान उन्हें समर्पण के साथ समाज और धर्म की सेवा करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगा। इस अवसर पर भारत, नेपाल, थाईलैंड, श्रीलंका, क्रोएशिया, बंग्लादेश, यूएसए और इटली समेत कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि और विशिष्ट हस्तियां उपस्थित रहीं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के तीन जजों संजय कुमार सिंह, रोहित रंजन अग्रवाल और डी रमेश का दूसरे हाईकोर्टों में ट्रांसफर

उक्त कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं धाराधाम इंटरनेशनल, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, बौद्ध वर्ल्ड पीस फाउंडेशन नेपाल की ओर से आयोजित किया गया था। जिसमें धाराधाम इंटरनेशनल के संस्थापक संत डॉ.सौरभ पांडे, सीईओ धाराधाम इंटरनेशनल थाईलैंड डॉ. प्रेम प्रकाश पांडे, देवनागरी उत्थान फाउंडेशन प्रमुख डॉ.सुनील दुबे, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निदेशक डॉ.नारायण यादव, बौद्ध वर्ल्ड पीस फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष होलीनेश्स लामा प्याछछो रिनपोछे, धारा श्रीलंका के एंबेसडर डॉ.बीएम उवैस, धारा इटली के एंबेसडर डॉ.एदा गुइबेर्टी का विशेष सहयोग रहा।

UP Flood: चंदौली में उफनाई चंद्रप्रभा नदी, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी, घंटों परेशान रहे छात्र और शिक्षक

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 25 August 2025, 7:21 PM IST