Satua Baba: करोड़ों की पोर्शे कारों का काफिला और साथ में…, आखिर कौन हैं सतुआ बाबा, जो छाये हैं माघ मेले में

प्रयागराज माघ मेला 2026 में जगतगुरु महामंडलेश्वर सतुआ बाबा 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर में संगम पहुंचे। संत की लग्जरी एंट्री और भव्य सेवा शिविर श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 14 January 2026, 12:09 PM IST
google-preferred

Prayagraj: प्रयागराज में आयोजित माघ मेला 2026 इस बार अपनी आध्यात्मिक भव्यता के साथ-साथ अनोखी वजहों से भी चर्चा में है। संगम तट पर जहां एक ओर साधु-संतों और श्रद्धालुओं का सैलाब आस्था की डुबकी लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर एक युवा संत अपनी लग्जरी एंट्री को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा माघ मेला परिसर में करीब 3 करोड़ रुपये की लैंड रोवर डिफेंडर कार में पहुंचे, जिसे देख श्रद्धालु और साधु-संत भी हैरान रह गए।

माघ मेले में सबसे महंगी सवारी की चर्चा

प्रयागराज का कुंभ हो या माघ मेला, यहां हर साल साधु-संतों की सादगी, त्याग और आध्यात्मिक जीवनशैली देखने को मिलती है। लेकिन इस बार सतुआ बाबा की ब्लैक कलर की लैंड रोवर डिफेंडर, आंखों पर काला चश्मा और उनका आत्मविश्वास भरा अंदाज लोगों का ध्यान खींच रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार माघ मेला में आने वाले साधु-संतों में यह सबसे महंगी कार है। इस लग्जरी एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.85 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रजिस्ट्रेशन फीस, टैक्स और अन्य खर्च जोड़ने के बाद इसकी कुल कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है।

Satua Baba (1)

माघ मेले में छाये सतुआ बाबा (img Source: Google)

उत्तराखंड में रजिस्टर्ड है डिफेंडर कार

जानकारी के मुताबिक सतुआ बाबा की यह लैंड रोवर डिफेंडर उत्तराखंड के हरिद्वार में रजिस्टर्ड है। खास बात यह है कि कार पर साफ तौर पर “विष्णु स्वामी जगतगुरु सतुआ बाबा काशी” लिखा हुआ है, जो इसे और भी विशिष्ट बनाता है। माघ मेला परिसर में जब यह गाड़ी पहुंची, तो कई लोग मोबाइल कैमरे निकालकर तस्वीरें और वीडियो बनाते नजर आए।

Magh Mela 2026: गंगा स्नान के बाद जरूर करें ये 5 पवित्र दान, मिलेगा पुण्य और जीवन में आएगी सुख-शांति

सादगी और वैभव का अनोखा संगम

हालांकि, सतुआ बाबा आमतौर पर सादा जीवन जीने वाले संत माने जाते हैं। लेकिन माघ मेला में उनके सेवा शिविर और विशाल पंडाल भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सनातन संस्कृति की झलक के साथ आधुनिक सुविधाओं से सजे इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। शिविर का भव्य गेट भी दूर से ही ध्यान खींच लेता है।

कौन हैं जगतगुरु महामंडलेश्वर सतुआ बाबा?

सतुआ बाबा का जन्म उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मसौरा गांव में हुआ था। बचपन में माता-पिता ने उनका नाम संतोष तिवारी रखा। मात्र 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने सांसारिक जीवन त्यागकर आध्यात्म का मार्ग चुन लिया। वर्षों की साधना के बाद वे विष्णुस्वामी संप्रदाय से जुड़े और आगे चलकर सतुआ बाबा पीठ के प्रमुख बने। ब्रह्मलीन यमुनाचार्य महाराज सतुआ बाबा के निधन के बाद उन्हें पीठाधीश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई। आज वे जगतगुरु महामंडलेश्वर के रूप में देश-विदेश में अपने अनुयायियों के बीच लोकप्रिय हैं।

Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर श्रद्धालु लगाएंगे पुण्य की डुबकी, संगम पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

आस्था और आधुनिकता का अनोखा दृश्य

माघ मेला 2026 में सतुआ बाबा की यह एंट्री आस्था और आधुनिकता के अनोखे मेल के रूप में देखी जा रही है। जहां कुछ लोग इसे सनातन परंपरा के बदलते स्वरूप से जोड़ रहे हैं, वहीं कई श्रद्धालु इसे संत की व्यक्तिगत पसंद मान रहे हैं।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 14 January 2026, 12:09 PM IST

Advertisement
Advertisement