लखनऊ: अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सदस्य मेरठ से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने शराब और गांजे की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। एसटीएफ ने आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 July 2025, 8:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्य को मेरठ से गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान यशपाल सिंह चौक पुत्र धारा, निवासी ग्राम नंगलाताशी, थाना कंकरखेडा, जनपद मेरठ के रूप में हुई है।

एसटीएफ ने अभियुक्त की गिरफ्तारी शुक्रवार दोपहर को जे०पी० अस्पताल के पास रोहडा रोड, थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से की है। आरोपी जनपद बांदा से 50 हजार का इनामी बदमाश है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम शुक्रवार को वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की तलाश में जनपद मेरठ के थाना कंकरखेडा क्षेत्र में भ्रमणशील थी। इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि  50 हजार का आरोपी वांछित बदमाश यशपाल जेपी अस्पताल रोहडा रोड पर आने वाला है।

इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ स्थानीय पुलिस को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुँची और अभियुक्त यशपाल सिंह को चौक को थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि पारिवारिक स्थिति अच्छी न होने के कारण वह प्रारम्भ में ट्रकों पर हेल्पर का काम करता था। उसके बाद वह ट्रकों पर ड्राइवरी का काम करने लगा। उसी दौरान उसने बैंक से लोन लेकर एक डीसीएम ट्रक खरीदा था परन्तु लोन की किश्त नहीं चुका पा रहा था।

इसी दौरान इसकी मुलाकात ट्रान्सपोर्ट का कार्य करने वाले एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले रिकू राठी पुत्र स्व. राजेन्द्र राठी निवासी सैदपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद से हुई।

ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में रिंकू राठी के साथ मिलकर वग शराब एवं अवैध मादक पदार्थ को अपने ट्रक में माल के अन्दर छिपाकर लाने ले जाने का काम करने लगा।

अभियुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि वह अपने साथी रिंकू राठी, बिल्लू उर्फ बीर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी कांशी सैदपुर थाना भोजपुर एवं मनीष पुत्र जगवीर निवासी डालयान ग्राम डिग्गल थाना दुजाना जनपद झज्जर, हरियाणा के साथ मिलकर हरियाणा, पंजाब से ट्रक में अवैध शराब भरकर बिहार, गुजरात में सप्लाई के लिए ले जाता था।

वह वापसी में उडीसा से ट्रक में लदे माल के अन्दर अवैध गांजा छिपाकर लाता था, जिसकी सप्लाई हरियाणा, एनसीआर क्षेत्र में की जाती थी।

वर्ष 2023 में अभियुक्त यशपाल सिंह एवं इसका साथी बिल्लू उर्फ बीर सिंह द्वारा उडीसा से ट्रक में स्कैब व खाली गत्तों के बीच में गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। जिसको मनीष ने उडीसा में अरेंज कराया था। तभी रास्ते में अभियुक्त यशपाल सिंह एवं बिल्लू उर्फ बीर सिंह को जनपद बांदा में थाना बबेरू की पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था।

इस सम्बन्ध में अभियुक्त यशपाल सिंह एवं बिल्लू उर्फ बीर सिंह के विरूद्ध थाना बबेरू जनपद बांदा में मु०आ०सं० 356/23 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज था। इस अभियोग में अभियुक्त यशपाल सिंह करीब पाँच माह जेल में रहा।

जेल से छूटने के बाद वह मेरठ में रह रहा था। इसके विरूद्ध थाना बबेरू जनपद बांदा में गैगेस्टर का अभियोग पंजीकृत होने पर यह फरार हो गया जिसमें इसके गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त यशपाल सिंह चौक के खिला थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ में 355/23 2 237/25 2/3 संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जनपद बांदा की पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Location : 

Published :