Notice: Undefined variable: eng_title in /var/www/html/wordpress/wp-content/themes/dynamite_v1_hindi/seo/seo-function.php on line 249

Notice: Undefined variable: eng_title in /var/www/html/wordpress/wp-content/themes/dynamite_v1_hindi/seo/seo-function.php on line 250
Lucknow: डीईएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,1 गिरफ्तार – Hindi Dynamite News
<br></img>
<b>Notice</b>:  Undefined variable: logotitle in <b>/var/www/html/wordpress/wp-content/plugins/amp/templates/header-bar.php</b> on line <b>46</b><br></br>
Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: डीईएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,1 गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने सोमवार को डीईएलएड सेमेस्टर की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह का सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी से एक मोबाइल फोन, एक परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र बरामद किया है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Lucknow: डीईएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,1 गिरफ्तार

Lucknow: यूपी एसटीएफ ने सोमवार को डीईएलएड सेमेस्टर की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी आदित्य नरायन राजकीय इण्टर कॉलेज चकिया जनपद चन्दौली से की है। एसटीएफ ने आरोपी से एक मोबाइल फोन, एक परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी दिवाकरपुर पौरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उप्र को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही परीक्षाओं को सकुशल एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देश के क्रम में शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान टीम को विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि आदित्य नरायन राजकीय इण्टर कॉलेज चकिया जनपद चन्दौली में डीईएलएड सेमेस्टर-3 की परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा में नकल कराने वाला अभिषेक यादव सक्रिय है और वर्तमान में इण्टर कॉलेज पर ही मौजूद है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है।

बिहार चुनावी संग्राम में ‘पप्पू-टप्पू-अप्पू’ से गरमाई राजनीति, योगी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, बोले- आईना देखो पहले!

इस सूचना पर एसटीएफ वाराणसी की टीम ने बताये गये स्थान पर पहुँच कर अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन के दौरान पाया गया कि अभियुक्त अभिषेक यादव डीईएलएड का छात्र है। इसकी जान पहचान किसी अरूण नाम के व्यक्ति से हो गयी थी।

 ऐसे करता था पेपर लीक

अरूण व्हाट्स एप के माध्यम से परीक्षा से आधे घण्टे पूर्व ही डीईएलएड का पेपर अभिषेक यादव को भेज देता था। इसके बाद अभिषेक यादव द्वारा 22 परीक्षार्थियों का व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाया गया था। अभिषेक यादव उन 22 लोगों से 2000/- प्रति परीक्षार्थी के हिसाब से पैसा लेता था, इसमें से 10,000/- रूपया अरूण को भेज देता था, शेष पैसा अपने पास रख लेता था।

Amayra Jaipur Case: 9 साल की बच्ची ने क्यों उठाया ये खौ़फनाक कदम? जानिये इसके पीछे का गहरा कारण

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चकिया, जनपद चन्दौली में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।  पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version