मुजफ्फरनगर में गजब आशिकी! प्रेमिका की चाह में टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस को पता चला तो..

मुजफ्फरनगर जनपद में एक आशिक का फिल्मी कारनामा उस समय देखने को मिला जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने की चाह में टावर पर जा चढ़ा। आशिक मिजाज युवक की मांग थी की उसकी प्रेमिका को मौके पर बुलाया जाए। इस दौरान टावर के नीचे लोगों का हुजुम जुट गया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 14 October 2025, 5:36 PM IST

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक आशिक का फिल्मी कारनामा उस समय देखने को मिला जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने की चाह में टावर पर जा चढ़ा। जिसकी सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर इस आशिक मिजाज युवक की घंटे तक मान मनव्वल की तब जाकर वह कहीं टावर से नीचे उतर कर आया इस दौरान टावर के नीचे लोगों का हुजुम जुट गया।

टावर से नीचे उतरवाया

दरसअल, जनपद के चांदपुरी गांव निवासी राजकुमार नाम का एक युवक आज नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक टावर पर चढ़ गया था इस आशिक मिजाज युवक की मांग थी की उसकी प्रेमिका को मौके पर बुलाया जाए। बताया जा रहा है कि टावर पर चढ़ा यह प्रेमी अपने पास ही के गांव की एक युवती से प्यार करता है लेकिन युवती के परिजनों को ये रिश्ता नागवारा लगा तो परिजनों ने युवती को गांव से दूर कहीं रिश्तेदारी में भेज दिया।

इससे क्षुब्ध होकर प्रेमी राजकुमार टावर पर चढ़कर अपनी प्रेमिका से मिलने की गुहार लगाने लगा। जिसकी सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी जिसने घंटो की मशक्कत के बाद इस युवक की मान मनव्वल कर उसे टावर से नीचे उतरवाया। जिसके बाद पुलिस ने इस युवक के परिजनों को बुलाकर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।

मुजफ्फरनगर: फरियादी बनकर SSP ऑफिस सरेंडर करने पहुंच गया 50 हजार इनामी विक्‍की राठी

प्रेम प्रसंग का मामला काफी समय से चल रहा

जिसकी जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि  आज सुबह नई मंडी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नई मंडी थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड के पीछे टावर पर एक व्यक्ति चढ़ गया है। इस सूचना पर नई मंडी पुलिस मौके पर पहुंची जानकारी लेने के बाद यह तथ्य सामने आया है कि यह व्यक्ति जिसका नाम राजकुमार है। यह थाना खतौली के चांदपुरी गांव का रहने वाला है और इसका उसी क्षेत्र के रहने वाले एक युवती से प्रेम प्रसंग का मामला काफी समय से चल रहा था और वह अपने परिजनों के साथ कहीं चली गई थी।

आतंक मचाने वाले बदमाशों को मुजफ्फरनगर पुलिस ने सिखाया ऐसा सबक, आ गई नानी याद; अब मांग रहे मांफी

इसकी यह मांग थी कि उसको इसके साथ रहने दिया जाए और बात कराई जाए। बहरहाल वहां मौजूद पुलिस टीम द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा और नगर पालिका की टीम द्वारा सुरक्षात्मक व्यवस्था भी कर ली गई थी। बातचीत करने के उपरांत उसे सुरक्षित वापस उतार लिया गया। अभी थाने पर उसकी काउंसलिंग की जा रही है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 14 October 2025, 5:36 PM IST