

उत्तर प्रदेश के जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हौ गई है। पढ़ए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पूरा मामला जनपद जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र का है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उरई के एक गावं में शुक्रवार को सुबह अचानक मौसम बदला और तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इस अकाशीय बिजली की घटना में एक बकरी की भी जान चली गई।
इस घटना के दौरान चुर्खी थाना क्षेत्र के चुर्खी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग खेतों में बकरी चरा रहे थे इसी दौरान अचानक तेज बारिश और बिजली गिरने लगी वृद्ध के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया हादसे में उनके साथ चर रही एक बकरी की भी मौत हो गई।
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। वृद्ध के घर पर पूरा परिवार शव को देखकर सदमें में चले गए है। मृतकके पुत्र ने तत्काल पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दिया है।
इस घटना में मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर नजदीकी जिला अस्पताल में पहुचाया। पुलिस हर एंगल से इसकी जांचकर रही है। पुलिस ने साथ ही ये भी बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।