Lalitpur News: मंडी में किसानों से गेहूं की खरीद पर मचा बवाल, जानिये क्या है पूरा मामला ?

उत्तर प्रदेश के ललितपुर मंडी में व्यापारियों के प्रपत्र सिक्स आर और मंडी गेट पास पर रोक लगा दिए जाने से व्यापारी परेशान हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Manoj Tibrewal Aakash
Updated : 23 April 2025, 6:47 PM IST
google-preferred

ललितपुर : मंडी में किसानों से गेहूं की खरीद के बाद व्यापारियों के प्रपत्र सिक्स आर और मंडी गेट के पास पर रोक लगा दिया गया।  डाइनामाइट न्यूज़ संवादादता के अनुसार, इसके  बाद व्यापारी  ने अपनी परेशानी को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया । बुधवार को स्थित में सुधार होने के बाद फिर से सिक्स आर र मंडी गेट पास बनाने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

जिला प्रशाशन ने दिए आदेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादता के अनुसार, मंगलवार को जिला प्रशासन के मौखिक आदेश के बाद पूरे दिन व्यापारी अपने प्रपत्र नही बना सके थे। जिससे व्यापारियो में असंतोष उत्पन हुआ। इसके चलते देर रात प्रभारी उप जिला मजिस्ट्रेट ने मंडी गेट पर खुद बैठकर व्यापारियों के लिए गेट पास बनाने का कार्य किया। जिससे उनकी फसल को बाहर निकलने की प्रक्रिया संभव हो सकी। गल्ला मंडी में इन दिनों अनाज की प3चुर आवक हो रही है। प्रतिदिन सहें बीस हजार से अधिक क्ंटल गेहूं की आवक देखने के मिल रही है। मार्च महीने से लेकर अब तक गल्ला मंडी में कुल छह लाख किंटल गेंहू की आवक हो चुकी है। मंगलवार को मंडी में 28,331 किंटल गेंहु की आवक हुई थी। बुधवार को भी अच्छी मात्रा में गेहू आया।

निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए दो महीने का वक्त 

केंद्रों की वर्तमान स्थित इस सबके बिलकुल विपरीत है। 17 मार्च से क्रय केंद्रो के खुलने के बाद से अब तक केवल 28 प्रतिशत गेहुं की खरीद हो पाई है। क्रय केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अभी दो महीनों का समय बचा है। लेकिन मंडी में लगातार हो रही अच्छी आवक के कारण अधिकारियों को चिंता सताने लगी है कि यह लक्ष्य पूरा नही हो पाएगा।

 किसानों से गेहूं की खरीद पर रोक लगाया

गल्ला मंडी में व्यापारियों द्वारा स्टॉक में अधिक गेहूं रखा जाने का हवाला देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मंडी में किसानों से गेहूं की खरीद पर रोक लगाने के मौखिक निर्देश दिए। जिसके फलस्वरूप सोमवार की शाम तक व्यापारियों के लिए गेहूं विक्रय के आवश्यक प्रपत्र सिक्स आर और मंडी गेट पास नहीं बनाए गए। व्यापारियों ने इस पर आपत्ति जताई और अधिकारियों के साथ अपनी समस्या को साझा किया। मंगलवार की रात को जब प्रभारी एडीएम ने मंडी गेट पर बैठकर बचे हुए गेट पास बनाए। तब जाकर व्यापारियों को अपनी फसल को मंडी से बाहर ले जाने का मौका मिला।

व्यापारियों ने शिकायत मंडलीय उच्चाधिकारियों से की

जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को भी सिक्स आर और मंडी गेट पास पर रोक लगाने के बारे में जानकारी मिलते ही व्यापारियों ने इसकी शिकायत मंडलीय उच्चधिकारियों से की। इसके बाद व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराने का निर्णय लिया। जब उच्चाधिकारियों को इस बात का पता चला। तो उन्होनो तपरंत हस्तक्षेप किया और मंडी में फिर व्यापारियों के लिए सिक्स आर और मंडी गेट पास जारी करने का कार्य शुरु कर दिया।

Location : 
  • Uttar Pradesh

Published : 
  • 23 April 2025, 6:47 PM IST