कुशीनगर में सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। भूमि विवाद, अवैध कब्जा और नामकरण जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा।

पूर्व सैनिकों के मुद्दों पर बैठक
Kushinagar: 28 जनवरी को कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अपर प्राधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने उपस्थित पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का अभिनंदन किया। इसके बाद पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों की समीक्षा की गई और बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ हुई।
बैठक में कुल 32 पूर्व सैनिक एवं वीर नारियां उपस्थित रहीं। इस दौरान कुल 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इन प्रार्थना पत्रों में भूमि विवाद, न्यायालय में लंबित प्रकरण, शस्त्र निरस्तीकरण, अवैध भूमि कब्जा, रास्ता दिलाने से संबंधित विवाद और भूमि पैमाइश से जुड़े मुद्दे शामिल थे।
अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश
कुशीनगर कलेक्ट्रेट में संपन्न हुआ गणतंत्र दिवस कार्यक्रम: DM ने फहराया तिरंगा, जानिये क्या रहा खास
सेवारत सैनिकों से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र भी प्राप्त हुए, जिनमें रात्रि में फसल कटाई और शहीदों के नाम पर ग्राम सड़कों, भवनों एवं चौराहों का नामकरण करने से जुड़े विषय शामिल थे।
जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति की भूमि का बैनामा करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाए कि विक्रेता ने जिलाधिकारी से अनुमति प्राप्त की है या नहीं। अनुमति के अभाव में भूमि की खरीद कत्तई न की जाए।
पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर समाधान के निर्देश
बैठक में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, डीसी उद्योग अभय कुमार सुमन और सम्मानित पूर्व सैनिक डॉ. मेजर महेश कुमार वरनवाल, कैप्टन लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी, कैप्टन दयाशंकर पाण्डेय, हवलदार शारदा प्रसाद सहित अन्य पूर्व सैनिक एवं वीर नारियाँ उपस्थित रहीं।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभाकर नाथ तिवारी, कनिष्ठ सहायक राजेश कुमार गुप्त, धर्मशीला देवी, जालंधर प्रसाद और कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।