Kushinagar News: पराली जलाने से खेतों में लगी भीषण आग, चपेट में आया आबादी क्षेत्र, जानें पूरी खबर

कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 शहीद अमित त्रिपाठी नगर में पराली जलाने की वजह से भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 April 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: कुशीनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 26 शहीद अमित त्रिपाठी नगर में पराली जलाने की वजह से भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवाओं के चलते खेतों से बढ़ते-बढ़ते आबादी वाले इलाकों की ओर बढ़ने लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस घटना के कारण खेतों में कई घंटे तक आग धधकती रही, जिससे पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया। धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगी और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

वहीं स्थानीय लोगों ने आग की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और दमकल विभाग की टीम को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। जानकारी के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के अन्य खेतों और मकानों में भी आग लगने का खतरा हो गया।

अन्य जिले में भी लगी आग

इसके अलावा, प्रदेश के उन्नाव जनपद में भी आग लगने की खबर सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। जहां शनिवार देर रात जनपद के एक गांव में भीषण आग लग गई और जिसके चलते गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार, आग की लपटें एक किलोमीटर दूर तक पहुंच गई, जिसके चलते गांव के खेत भी इसके चपेट में आ गए।

इस दौरान, सभी ग्रामीण गेहूं की फसल को बचाने में जुट गए और पानी की मदद से आग बुझाने लगे। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचित कर दिया। लेकिन घटना में कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बता दें कि तेज हवा के चलते आग बड़े हिस्से में फैलती चली गई, जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ।

पराली जलाना कानूनन अपराध

गौरतलब है कि खेतों में पराली जलाना न केवल कानूनन प्रतिबंधित है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से अपील की है कि पराली जलाने जैसी गतिविधियों से बचें ताकि इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

Location :