खजनी: मंदिर में शादी, होटल में सुहागरात और फिर धोखा; युवती से छल का सनसनीखेज मामला

गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर पहले मंदिर में विवाह किया गया, फिर दो दिन तक होटल में पति-पत्नी की तरह रखा गया और बाद में उसे बीच मझधार में अकेला छोड़ दिया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 January 2026, 8:35 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती को शादी का झांसा देकर पहले मंदिर में विवाह किया गया, फिर दो दिन तक होटल में पति-पत्नी की तरह रखा गया और बाद में उसे बीच मझधार में अकेला छोड़ दिया गया। इस घटना से पीड़िता और उसका परिवार मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से टूट चुका है।

यह है पूरा मामला 

पीड़ित युवती अपने भाई के साथ खजनी थाने पहुंची और फूट-फूट कर रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। थाने परिसर में युवती की हालत देखकर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे। युवती ने बताया कि खजनी थाना क्षेत्र के रहने वाले गुलाब उर्फ पारस ने उसे प्रेमजाल में फंसाया, शादी का भरोसा दिलाया और मंदिर में विवाह भी कराया। इसके बाद युवक उसे होटल ले गया, जहां दो दिन तक पति-पत्नी के रूप में साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन इसके बाद अचानक युवक का व्यवहार बदल गया और वह युवती को छोड़कर फरार हो गया।

पीड़िता के भाई ने बताया कि जब उन्होंने युवक और उसके परिवार से बात की तो साफ इनकार कर दिया गया। लड़के पक्ष ने किसी भी हालत में युवती को बहू के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया। भाई का कहना है कि अब उसकी बहन समाज में उपहास का कारण बन गई है। गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं, जिससे बहन का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है।

Fatehpur Suicide: फतेहपुर में विवाहिता ने लगाई फांसी, गांव में हड़कंप

पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह केवल धोखा ही नहीं, बल्कि युवती के जीवन और सम्मान के साथ किया गया गंभीर अपराध है। मंदिर में शादी कर पति का दर्जा देने के बाद शारीरिक शोषण और फिर छोड़ देना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। बावजूद इसके, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें अभी तक न्याय मिलता नजर नहीं आ रहा है।

युवती ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसने युवक पर भरोसा किया था और अब वह पूरी तरह टूट चुकी है। परिवार ने मांग की है कि आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और बेटी इस तरह के छल और शोषण का शिकार न हो।

फतेहपुर से दिल दहला देने वाली घटना, धारदार हथियार से काटकर महिला और पुरुष की हत्या

फिलहाल मामला खजनी थाने में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि पुलिस इस गंभीर आरोप पर कितनी तेजी और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 16 January 2026, 8:35 PM IST