Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime: कन्नौज में दिनदहाड़े मां बेटी को नशीला पदार्थ सुघाकर लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

कन्नौज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी राम लखन यादव उर्फ रामप्रसाद सौरिख कस्बा के गांधीनगर मोहल्ला में पत्नी और बच्ची के साथ किराए के मकान पर रहते हैं
Published:
UP Crime: कन्नौज में दिनदहाड़े मां बेटी को नशीला पदार्थ सुघाकर लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी राम लखन यादव उर्फ रामप्रसाद सौरिख कस्बा के गांधीनगर मोहल्ला में पत्नी और बच्ची के साथ किराए के मकान पर रहते हैं। शुक्रवार को वह किसी कार्य से कन्नौज जनपद गए हुए थे। इस दौरान बैखोफ बदमाश ने  मां और बेटी कोनशीला पदार्थ सुघाकर बेहोश करके लाखों  की  लूट की। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, रामप्रसाद सौरिख कस्बा के गांधीनगर मोहल्ला में पत्नी और बच्ची के साथ किराए के मकान पर रहते हैं। शुक्रवार को वह किसी कार्य से कन्नौज जनपद गए हुए थे। इस दौरान मौका पाकर दिनदहाड़े चार बदमाश मकान के अंदर घुस गए और मां बेटी को नशीला पदार्थ सुघाकर बेहोश कर दिया। साथ ही घर में रखें लाखों के जेवरात समेत लाखों की नगदी लूट ले गए। होश में आने पर जब महिला ने शोर गुल मचाया तो आसपास के पड़ोसी पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी।

Maharajganj News: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर बृजमनगंज में निकला भव्य जुलूस, गौसिया नौजवान कमेटी ने की अगुवाई

घटना से कस्बा समेत इलाके में सनसनी

सूचना मिलते ही पुलिस समेत डॉग स्क्वायड, समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई। वहीं दिनदहाड़े हुई घटना से कस्बा समेत इलाके में सनसनी फैल गई। गृह स्वामी ने बताया कि बदमाश लगभग 25 लख रुपए की नगदी समेत जेवरात साथ ले गए। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटना को बिना बैखोफ घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं  लूट, हत्या, मारपीट जैसे घटनाएं तो आए दिन बढ़ती जा रही है। जोकि कापी चिंता का विषय है, ऐसे में शासन- प्रशासन पर भी सवाल के घेरे में आता है।

बुजुर्ग ने पहले अपनी जेब से निकाला दो नोट…बोला- मंदिर में चढ़ा देना, फिर अचानक नैनीताल झील में लगा दी छलांग

 

Exit mobile version