हिंदी
बदसलूकी की घटना के विरोध में व्यापारियों ने एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी को घटना के संबंध में प्रार्थनापत्र सौंपा। ( सोर्स - रिपोर्टर )
उरई: शहर के झांसी रोड स्थित तड़का रेस्टोरेंट के मालिक विशाल गुप्ता के साथ हाल ही में हुई गाली-गलौज और बदसलूकी की घटना के विरोध में व्यापारियों ने एकजुट होकर आवाज़ बुलंद की। व्यापारियों ने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी व्यापारी के साथ बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापारियों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उरई कोतवाली का घेराव किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बताया गया कि बीते दिनों देर रात तड़का रेस्टोरेंट पर कुछ लोगों ने पहुंचकर विशाल गुप्ता से न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की। घटना से आहत व्यापारी समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट पहुंचे और पीड़ित व्यापारी से मुलाकात कर उन्हें समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद सभी व्यापारी एकजुट होकर उरई कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी को घटना के संबंध में प्रार्थनापत्र सौंपा। व्यापारियों ने मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर व्यापारी नेता संतोष गुप्ता ने कहा, "हम अपने किसी भी व्यापारी साथी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। यदि किसी ने व्यापारी समाज के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, तो हम संगठित होकर उसका विरोध करेंगे।" उन्होंने प्रशासन से मांग की कि व्यापारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से व्यापारी नेता सुनील शिवहरे, बृजकिशोर गुप्ता, हरी बुधौलिया, नामित अवस्थी, संजीव सिपोलिया, राजकुमार अग्रवाल, विजय गुप्ता, उमेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी मौजूद रहे। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। घटना के बाद शहर के व्यापारिक समुदाय में रोष व्याप्त है।