Site icon Hindi Dynamite News

Jalaun News: गोल्ड मेडल जीत कर विवेक ने बढ़ाया सम्मान, पिता करते है ये काम

जालौन से अच्छी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जूनियर अंडर 20 एथलेटिक फेडरेशन चैम्पियन शिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल।
Published:
Jalaun News: गोल्ड मेडल जीत कर विवेक ने बढ़ाया सम्मान, पिता करते है ये काम

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन से अच्छी खबर सामने आई है। यहां राष्ट्रीय जूनियर अंडर 20 एथलेटिक फेडरेशन चैम्पियन शिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले विवेक पाल के राजेंद्रनगर स्थित आवास पर पहुंच कर पाल बघेल विकास महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल फौजी के अलावा उनकी टीम ने विवेक के पिता को बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंंट कर स्वागत किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, राष्ट्रीय जूनियर अंडर 20 एथलेटिक फेडरेशन चैम्पियन शिप 2025 में 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले विवेक पाल के राजेंद्रनगर स्थित आवास पर पहुंच कर  पिता को बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंंट कर स्वागत किया।

इस दौरान सुरेंद्र पाल फौजी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियन शिप में गोल्ड मेडल जीत कर न केवल अपने माता-पिता एवं जनपद का नाम रोशन किया इसके साथ ही समूचे पाल समाज को मान बढ़ाने का काम कर दिखाया है।उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के साथ साथ खेलों की ओर भी प्रेरित करना चाहिए।संगठन के युवा जिलाध्यक्ष सुनील पाल ने कहा कि हम सबके बीच से ही खिलाड़ी निकल कर जाते है । जिसकी रुचि जिसमें हो उसी ओर प्रेरित करना चाहिए।

कई वर्षों से रहकर एक दूध की डेयरी का संचालन

इस मौके पर खिलाड़ी विवेक के पिता राजेश पाल (राजू) ने बताया कि वह मूलरूप से ग्राम शहपुरा कालपी के निवासी है जो उरई शहर में विगत कई वर्षों से रहकर एक दूध की डेयरी का संचालन करते है उनका सबसे बड़ा पुत्र मोहित पाल पुलिस विभाग में है जबकि दूसरा पुत्र रोहित पाल इंडियन नेवी में है तथा तीसरा पुत्र विवेक पाल शुरू से ही खेती में रुचि लेता रहा है इस समय वर्तमान में झारखंड स्थित एथलेटिक्स अंश भाटिया अकेडमी में कोचिंग ले रहा है।

विवेक पाल के लिए उनकी मां सुनीता पाल की प्रेरणा देने में अहम भूमिका रही है। इस मौके पर गोपाल जी पाल सदस्य प्रदेश कार्य समिति ओबीसी मोर्चा, भाजपा जिला सचिव दशरथ पाल फौजी, गजेन्द्र पाल गहपुरा, युवा जिला प्रभारी अनुरुद्ध पाल, जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र पाल अमगुवां, बब्बू पाल पिपरियां आदि मौजूद रहे।

Muzaffarnagar News: पंडित जी ढाबा’ या कुछ और? मुस्लिम मालिक की पहचान से मचा कोहराम, हिंदू संगठन ने घेरा होटल

 

Exit mobile version