Jalaun News: बेतवा नदी में जलालपुर पुल के नीचे हुआ बड़ा हादसा, परिवार में मचा कोहराम

बेतवा नदी में पिकनिक मनाने गए छह दोस्तों के साथ हुआ बड़ा हादसा, मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 24 May 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

उरई: जिले के कदौरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बेतवा नदी में पिकनिक मनाने गए छह दोस्तों में से एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय विजय के रूप में हुई है। यह हादसा हेमनपुरा खंड संख्या एक के पास जलालपुर पुल के नीचे हुआ। वहीं विजय के पांच दोस्त किसी तरह नदी से बाहर निकलने में कामयाब रहे और सुरक्षित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विजय अपने दोस्तों के साथ रविवार को बेतवा नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था। पिकनिक के दौरान खाना-पीना और मस्ती के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए नदी में उतर गए। हालांकि, नदी में पानी का बहाव तेज था और गहराई भी अधिक थी। इसी दौरान विजय अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना

साथ मौजूद दोस्तों ने जब देखा कि विजय नदी से बाहर नहीं निकल रहा है, तो वे घबरा गए और उसकी तलाश शुरू कर दी। काफी देर खोजबीन करने के बाद भी जब विजय का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कदौरा थाना प्रभारी अपनी टीम और गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विजय का शव नदी से बाहर निकाला गया।

परिवार में मचा कोहराम

विजय की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। उसकी पत्नी आरती बेसुध हो गई और रो-रोकर उसका बुरा हाल हो गया। विजय मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके तीन छोटे बच्चे हैं – एक बेटा और दो बेटियां। उसकी असमय मृत्यु ने परिवार की उम्मीदों पर जैसे वज्रपात कर दिया।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार और तहसीलदार भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

लोगों ने की प्रशासन से सुरक्षा की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Location : 

Published :