हिंदी
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर ने नया इतिहास रच दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनाया। इस उपलब्धि से पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी और गर्व का माहौल है।
IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
Amethi: आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच मंगलवार को अबू धाबी में आयोजित मिनी नीलामी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला दी। जिले के होनहार क्रिकेटर प्रशांत वीर ने इस नीलामी में इतिहास रचते हुए आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने उन पर 14.20 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
संग्रामपुर ब्लॉक के गूजीपुर गांव निवासी प्रशांत वीर की यह सफलता किसी सपने से कम नहीं है। एक साधारण ग्रामीण परिवेश में जन्मे प्रशांत ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि से न केवल उनका पैतृक गांव बल्कि पूरा अमेठी जिला और उत्तर प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
प्रशांत वीर की प्रारंभिक शिक्षा संग्रामपुर ब्लॉक स्थित भारद्वाज एकेडमी और केपीएस स्कूल में हुई। बचपन से ही उनके भीतर क्रिकेट के प्रति गहरी रुचि दिखाई देने लगी थी। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने खेल को भी पूरी गंभीरता से अपनाया, जिसका नतीजा आज पूरी दुनिया देख रही है।
IPL 2025: आईपीएल में कहां से आता है इतना पैसा? जानिए टीम मालिकों की कमाई की पूरी सच्चाई
प्रशांत वीर की क्रिकेट यात्रा को सही दिशा देने में शहर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में तैनात क्रिकेट कोच गालिब अंसारी की भूमिका बेहद अहम रही। उन्हीं के मार्गदर्शन में प्रशांत ने क्रिकेट की बारीकियां सीखीं और अपने खेल को निखारा। कोच अंसारी के अनुसार, प्रशांत शुरू से ही अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी रहे हैं।
प्रतिभा को और निखारने के बाद प्रशांत वीर का चयन स्पोर्ट्स हॉस्टल मैनपुरी में हुआ। यहां रहकर उन्होंने कक्षा 9 और 10 की पढ़ाई पूरी की और पेशेवर क्रिकेट की बुनियादी ट्रेनिंग प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की।
प्रशांत वीर ने स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया की अंडर-19 टीम में भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हाल ही में उनका चयन रणजी ट्रॉफी में भी हो चुका है, जिससे यह साफ हो गया कि वे घरेलू क्रिकेट में भी तेजी से अपनी पहचान बना रहे हैं।
प्रशांत वीर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। वे बचपन से युवराज सिंह को खेलते हुए देखते आए हैं। एक इंटरव्यू में प्रशांत ने कहा था कि उनका सपना युवराज सिंह की तरह भारत के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करना है।
IPL 2024: 22 मार्च से होने जा रहा है आईपीएल का आगाज, जाने आप कब और कहाँ फ्री देखें लाइव
उत्तर प्रदेश के लिए खेल रहे 20 वर्षीय प्रशांत वीर फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक दो प्रथम श्रेणी मुकाबले और नौ टी20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 7 रन और 2 विकेट, जबकि टी20 में 112 रन और 12 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी ऑलराउंड क्षमता ने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा है।
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में रिकॉर्ड बोली की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। फेसबुक, एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर प्रशांत वीर को अमेठी का गौरव बताते हुए लोग गर्व और खुशी जाहिर कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, खेल प्रेमियों और युवाओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।