रायबरेली में अवैध अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक सीओ खुद निकले सड़कों पर

ट्रैफिक सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉ यसवीर सिंह के निर्देशन में यातायात सीओ की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 January 2026, 2:19 PM IST

Raebareli: रायबरेली के डिग्री कॉलेज चौराहा पर ट्रैफिक सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। रायबरेली में पुलिस अधीक्षक डॉ यसवीर सिंह के निर्देशन में यातायात सीओ की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़कों के दोनों तरफ खड़े वाहनों को हटवाया गया और सड़क पर ही ठेला लगाने वालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा कई वाहनों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई।।

Raebareli News: रायबरेली में संदिग्ध हालत में बन्द पड़े मकान में लगी आग

आपको बता दे कि आज साल के आखरी दिन 31 दिसंबर दिन बुधवार को समय करीब 4:00 बजे रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में नववर्ष को देखते हुए शहर के मुख्य जगह पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसी को लेकर डिग्री कॉलेज चौराहा कैनाल रोड कचहरी रोड के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण को हटवाया गया। कई अतिक्रमणकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए गए हैं इस दौरान अनियंत्रित रूप से सड़कों पर खड़े वाहनों का चलन करते हुए और जुर्माना भी लगाया गया है।

Raebareli News: रायबरेली में संदिग्ध हालत में बन्द पड़े मकान में लगी आग

ट्रैफिक सीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि नव वर्ष पर किसी को भी कोई दिक्कत ना हो इसलिए यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है ना मानने वालों पर कार्रवाई की गई है। घने कोहरे और शीत लहर के चलते हाईवे पर खड़े होने वाले बड़े वाहन चालकों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने वाहन हाईवे के किनारे खड़ा ना करें। इसी को लेकर तीन दर्जन से अधिक भारी वाहनों पर जुर्माना की भी कार्रवाई की गई है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 1 January 2026, 2:19 PM IST