बदायूं के सिविल लाइंस क्षेत्र में महिला से गन प्वाइंट पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान 25-25 हजार के इनामी तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। लूटा गया सामान और अवैध हथियार बरामद होने से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अफसर
Budaun: बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र अंतर्गत रिगालिया गार्डन कॉलोनी में महिला को गन प्वाइंट पर लेकर की गई लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफल खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25-25 हजार रुपये के इनामी 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मुठभेड़ में तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दीपक गौतम उर्फ मोनू, संतोष यादव और जसविंदर उर्फ काके हैं। तीनों अभियुक्तों पर 25,000-25,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए तीनों को काबू में लिया। मुठभेड़ के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई, जो राहत की बात रही।
लूट का सामान और अवैध शस्त्र बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त और लूटा गया सामान बरामद किया है। इनमें महिला से लूटी गई लाइसेंसी पिस्टल, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, कीमती जेवरात, लगभग 50,000 रुपये नकद और अवैध शस्त्र तमंचे शामिल हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए लूट की घटना का पूरी तरह खुलासा कर दिया है।
DRDO ने आसमान में बनाया नया सुरक्षा कवच, दुश्मनों की रणनीति को पहले ही बता देगा, जानें कैसे
जेल में हुई थी अपराधियों की पहचान
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों अभियुक्त पूर्व में भी चोरी और लूट जैसी घटनाओं में जेल जा चुके हैं। जेल के दौरान ही इनकी आपस में पहचान हुई थी, जिसके बाद बाहर आने पर इन्होंने एक गिरोह के रूप में वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह सुनसान और बाहरी कॉलोनियों को निशाना बनाता था।
नशे की लत बनी अपराध की वजह
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं। नशे और ऐशो-आराम के खर्चे पूरे करने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत पड़ती थी, इसी वजह से वे लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार अभियुक्त दिन में कॉलोनियों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देते थे।
बलरामपुर डीएम का बड़ा आदेश: 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानें कब तक रहेगी बच्चों की छुट्टी
पूर्व आपराधिक इतिहास भी आया सामने
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है। इनके खिलाफ अलग-अलग थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब इनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी गहनता से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका संबंध किसी अन्य गिरोह से तो नहीं है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। लूट, चोरी और महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई के बाद अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता और प्रभावी कार्यशैली की सराहना की है।