मैनपुरी के तुलजापुर गांव में दबंगों और राजस्व कर्मियों पर जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगा। पीड़ित जगरानी और उनके परिवार ने जिलाधिकारी मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाई। डीएम ने मामले की जांच और न्याय दिलाने के निर्देश दिए।

परिवार ने डीएम से की शिकायत
Mainpuri: जिले के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव तुलजापुर में जमीन के विवाद ने नई तूल पकड़ ली है। जगरानी, पत्नी मुन्नालाल, ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर जिलाधिकारी मैनपुरी के नाम एक शिकायती पत्र सौंपा। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के ही कुछ दबंग लोग राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
शिकायत में जगरानी ने बताया कि 27 दिसंबर 2022 को उन्होंने अपने घर के सामने एक खेत के कुछ हिस्से का बैनामा कराया था और उसका कुरा निर्धारित हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी जमीन पर कब्जा भी कर लिया। लेकिन कुछ समय बाद गांव के दबंगों ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से चारों तरफ तार लगा दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी दबंगों ने यह कदम उठाया।
भू-माफिया का खौफ: मैनपुरी में प्रधान की दबंगई, जमीन बचाने धरने पर बैठा पीड़ित परिवार
जगरानी के पति मुन्नालाल ने आरोप लगाया कि गांव के ही कृपाल सिंह, कुलफ सिंह, संजय, मंगल और अन्य लोगों ने मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर तार लगाई। इसके कारण परिवार के लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुन्नालाल ने यह भी बताया कि आरोपियों ने राजस्व कर्मियों के साथ मिलकर अवैध कब्जा किया और कई बार एसडीएम भोगांव को शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।
पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की तत्काल जांच और उचित कार्रवाई की मांग की। जगरानी ने कहा कि यह मामला केवल जमीन का विवाद नहीं है, बल्कि गांव में दबंगई और गुंडागर्दी के खिलाफ एक संदेश भी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकारी इस मामले में निष्पक्ष और कड़े कदम उठाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह ने तुरंत जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीएम ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया और कहा कि प्रशासन इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करेगा।
मैनपुरी में मां-बाप को उम्रकैद की सजा, शादी के दो दिन पहले ले ली बेटी की जान, पढ़ें पूरी खबर
तुलजापुर गांव में जमीन विवाद ने तनाव बढ़ा दिया है। स्थानीय लोग भी इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों में दबंगों और राजस्व कर्मचारियों के मिलकर काम करने की शिकायतें समय-समय पर सामने आती रही हैं।
जगरानी का कहना है कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा के बावजूद उन्हें न्यायालय से मदद लेने में ही न्याय मिलेगा। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई अभी न्यायालय में चल रही है, लेकिन दबंगों के चलते जमीन पर कब्जा जारी है। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से सख्त और त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी जमीन सुरक्षित रहे।