‘आई लव मोहम्मद’; मैनपुरी के बेवर में पोस्टरों ने बढ़ाई सांप्रदायिक तनाव की आशंका, पुलिस ने लिया एक्शन

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टरों के सार्वजनिक जगहों पर लगाने से तनाव फैलने लगा। पुलिस ने समय रहते इन पोस्टरों को हटाकर माहौल शांत किया और शरारती तत्वों की खोज में जांच शुरू कर दी। इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 4 October 2025, 4:17 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसने स्थानीय लोगों के बीच चिंता और तनाव पैदा कर दिया। सार्वजनिक स्थानों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर अचानक दिखाई दिए, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो गया। इस घटना ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को खतरे में डाल दिया और अफवाहों ने हवा पकड़ ली।

पोस्टरों के लगने से मचा हड़कंप

बेवर कस्बे में सार्वजनिक दीवारों और अन्य स्थानों पर कई पोस्टर लगाए गए थे जिन पर ‘आई लव मोहम्मद’ शब्द अंकित थे। यह पोस्टर अचानक इलाके में फैल गए, जिससे कई समुदायों के बीच असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों में यह डर और चिंता फैल गई कि कहीं यह किसी बड़े सांप्रदायिक विवाद को जन्म न दे।

Mainpuri

बेवर में पोस्टरों ने बढ़ाई सांप्रदायिक तनाव

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बेवर थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर इलाके में पहुंच कर स्थिति नियंत्रण में ले ली। पुलिस बल ने पोस्टरों को हटाने का आदेश दिया और सार्वजनिक व निजी दीवारों पर लगे सभी पोस्टरों को हटाकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति पैदा न हो।

मैनपुरी में दबंगों का कब्जा: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की कब्जे की शिकायत, जानें पूरा मामला

शरारती तत्वों पर शक

पुलिस का मानना है कि यह पोस्टर किसी शरारती समूह या व्यक्ति की साजिश हो सकती है, जिसका मकसद क्षेत्र में विवाद और अशांति फैलाना है। यह जानबूझकर लोगों के बीच फूट डालने की कोशिश हो सकती है। इसलिए पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और पोस्टर लगाने वालों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

गश्त और सुरक्षा बढ़ाई गई

शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त तेज कर दी है। लोगों से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखें। प्रशासन और पुलिस का मानना है कि सामूहिक प्रयास से ही क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रखा जा सकता है।

मैनपुरी में किशोरी की नृशंस हत्या, आरोपी मामा फरार, पुलिस जांच में जुटी

प्रशासन की चेतावनी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति या समूह को सांप्रदायिक तनाव फैलाने नहीं दिया जाएगा। अगर ऐसे प्रयास होंगे तो उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन सभी समुदायों को एकजुट रहने और शांति बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 4 October 2025, 4:17 PM IST

Advertisement
Advertisement