हिंदी
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पति पत्नी का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए क्या थी वजह और क्या है ये पुरा मामला क्यों फरार हुआ पती
एटा पुलिस चौकी (सोर्स-रिपोर्टर)
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने के बजाय उसे झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र में लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है, जब पति पत्नी का शव मेडिकल कॉलेज में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, भूरी नाम की मृतक महिला काफी समय से बीमार थी। दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाला उसका पति जुम्मा उसे इलाज कराने के बहाने दिल्ली से एटा लेकर आया था। लेकिन इलाज कराने के बजाय वह उसे एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के कई गांवों में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के लिए ले गया।
एंबुलेंस चालक ने बताया कि महिला की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, लेकिन उसका इलाज कराने की बजाय पति तंत्र-मंत्र के लिए उसे गांव-गांव घुमाता रहा। महिला की तबीयत बिगड़ने पर जुम्मा उसे देर रात एटा के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में ले गया। वहां डॉक्टरों ने तुरंत उसकी जांच की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
पत्नी का शव छोड़कर पति फरार
पत्नी की मौत की खबर सुनते ही जुम्मा घबरा गया और पत्नी का शव अस्पताल में ही छोड़कर मौके से फरार हो गया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली नगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अंधविश्वास और लापरवाही
पुलिस का कहना है कि मामला अंधविश्वास के चलते इलाज में लापरवाही का लग रहा है। मृतका के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
कोतवाली नगर पुलिस ने बताया कि आरोपी पति जुम्मा की तलाश शुरू कर दी गई है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही मृतका के परिजनों से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।