Site icon Hindi Dynamite News

गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने मांस से भरे ट्रक को जलाया, करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर

पूछताछ के दौरान पता चला कि यह ट्रक मेरठ नंबर का था और हापुड़ जिले से पंजाब जा रहा था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने मांस से भरे ट्रक को जलाया, करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर

गाजियाबाद: मंगलवार रात गाजियाबाद जिले के भोजपुर क्षेत्र में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मांस से भरे एक ट्रक को आग लगा दी। जिससे ट्रक धू-धू कर जलने लगा। यह घटना गौवंश के नाम पर हुआ बवाल है। जब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रक में गोवंश का मांस लाया गया था। इस मामले में भोजपुर पुलिस ने 80 से 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और अब पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर जांच करने की बात कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भोजपुर थाने के दरोगा शीलचंद ने एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया कि वह मंगलवार रात गश्त पर थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि भोजपुर पिलखुवा मार्ग पर एक ट्रक में गौवंश के अवशेष पाए गए हैं। दरोगा ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां 80 से 100 लोग हंगामा कर रहे थे। लोग ट्रक को रोककर जाम लगाए हुए थे और धरने पर बैठे थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह ट्रक मेरठ नंबर का था और हापुड़ जिले से पंजाब जा रहा था।

शांति व्यवस्था भंग हो गई

आरोप है कि भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। ट्रक की तिरपाल में पहले आग लगाई गई। फिर सड़क के किनारे रखे उपलों में भी आग लगा दी गई। जिससे मौके पर शांति व्यवस्था भंग हो गई। इस दौरान ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।

हापुड़ में गोवंश के कटान का आरोप

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि ट्रक में गोवंश का मांस लाया जा रहा था। यह ट्रक हापुड़ जिले से आया था। जहां कथित रूप से गोवंश का कटान हुआ था। बकरीद से पहले यह घटना घटी। जिससे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच गुस्सा था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को दौड़ाकर पीटा भी। इन कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यह ट्रक गोवंश के मांस से भरा था और इसे अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा था।

बजरंग दल का बयान

बजरंग दल के जिला संयोजक मधुर नेहरा ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्हें सूचना मिली कि पिलखुवा की ओर से गोवंश मांस से भरा ट्रक आ रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 3 किलोमीटर तक ट्रक का पीछा किया और उसे पकड़ा। ट्रक को पकड़ने के बाद कार्यकर्ताओं ने उसे आग के हवाले कर दिया। जब ट्रक में आग लगी तो पुलिस ने जेसीबी से मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद ट्रक का काफी हिस्सा जल चुका था। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

पुलिस की कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। ट्रक से जो मांस के सैंपल लिए गए हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिन्होंने ट्रक में तोड़फोड़ और आगजनी की। पुलिस ने यह भी कहा कि वह इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करेगी।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर का बयान

एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में जल्द ही सभी आरोपियों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है। जिससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों की पहचान की जाएगी और कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version