

युवती पिछले एक महीने से लापता, घटना के एक माह बीत जाने के बावजूद भी कोई नहीं मिला सुराग, मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
लापता युवती के परिजन ( सोर्स - रिपोर्टर )
हापुड़: जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव गालंद निवासी एक परिवार की 23 वर्षीय युवती पिछले एक महीने से लापता है। घटना के एक माह बीत जाने के बावजूद भी युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे परिवार वालों की चिंता बढ़ती जा रही है। युवती के पिता लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं और अपनी बेटी को जल्द बरामद करने की मांग कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, युवती 22 अप्रैल की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने बताया कि रात में सभी लोग सोए हुए थे, लेकिन सुबह जब उठे तो देखा कि युवती घर पर नहीं थी। शुरू में उन्होंने अपनी तरफ से आस-पड़ोस, रिश्तेदारी और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पीड़ित पिता 26 अप्रैल को कोतवाली पिलखुवा पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हालांकि, एक महीना बीत जाने के बावजूद भी अभी तक युवती का कोई पता नहीं चल सका है, जिससे परिजनों में भारी नाराजगी और असहायता का भाव है।
बुधवार को युवती के पिता सीओ पिलखुवा कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी पुत्री को जल्द बरामद करने की गुहार लगाई। उनका कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी बेटी का कोई सुराग न मिल पाना प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि युवती की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। दो टीमों को लगातार काम पर लगाया गया है, जो विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही हैं। इसके अलावा सर्विलांस सेल की भी मदद ली जा रही है ताकि युवती के मोबाइल की लोकेशन व अन्य तकनीकी सूचनाएं जुटाई जा सकें।
उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं, दूसरी ओर परिजन अभी भी अपनी बेटी को खोजने के लिए रिश्तेदारों से संपर्क कर रहे हैं और हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं।
इस घटना ने न केवल परिजनों को मानसिक रूप से झकझोर दिया है, बल्कि गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों की भी यही मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द युवती को ढूंढ़कर परिवार को राहत पहुंचाए।