Hamirpur Crime: सुसाइड नोट लिख नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

यूपी के हमीरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक नव विवाहिता का फाँसी से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। विवाहिता के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 24 September 2025, 6:53 PM IST

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले में एक नव विवाहिता का फाँसी से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना पर फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वही विवाहिता के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा- मै जा रही हूं दुनिया छोड़कर...

यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्हा डेरा का है जहां की नवविवाहिता कौशिल्या पत्नी अनुराग का फाँसी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जहाँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जहाँ पुलिस को जाँच के दौरान एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतका ने लिखा है- 'मै जा रही हूं दुनिया छोड़कर मेरा दुनिया से जी भर गया है, कृपा कर मेरे पति को कुछ न कहें गाँव वाले ससुराल उनका कोई दोष नही है कृपा करके कोई किसी को दोष न दे आपकी प्यारी बेटी बहू कौशिल्या।'

बीते 11 मार्च को चौरा देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित सामुहिक विवाह में मृतका की शादी हुई थी, जिसके बाद से दोनों की जिंदगी हँसी खुशी गुजर रही थी लेकिन कौशिल्या की जिंदगी में ऐसी क्या परेशानी आ गई कि उसका दुनिया से मन भर गया और फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी पुलिस अब गहनता से जाँच कर रही है। वही मृतका के पिता ने दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।

Hamirpur News: लोक लाज के डर से किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम

दूसरी घटना

यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस का ऑपरेशन लगड़ा जारी है इसी ऑपरेशन के तहत मौदहा पुलिस और एसओजी की टीम ने बीते 12 सितंबर को मारपीट और जान से मारने की नियत से युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले फरार चल रहे में 2 वांछित अभियुक्त नीरज और बाबू को दबिश देकर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है जिसमें दोनों बदमाशों के पैर मे गोली लगी है जिन्हें घायल अवस्था मे पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी मौदहा में भर्ती कराया है।

Crime In Hamirpur: हमीरपुर में भीषण आगजनी से मच गया हड़कंप, सिलेंडर विस्फोट से दुकानें हुईं राख

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 24 September 2025, 6:53 PM IST