

राजघाट पुलिस और कंपनी की टीम ने मिर्जापुर में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई। छापे के दौरान पर वहां पर बड़े पैमाने पर टाटा ब्रांड का फर्जी रैपर मिला है। इसके साथ ही टाटा कंपनी की चाय पत्ती और फेवीक्विक भी मिला है।
पुलिस ने बरामद किया नकली नमक
Gorakhpur: गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर क्षेत्र में ब्रांडेड कंपनी टाटा का डुप्लीकेट नमक तैयार किया जा रहा था। कंपनी को इसकी लगातार सूचना मिल रही थी, कि बड़े पैमाने पर टाटा नमक को फर्जी रैपर में तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी और जिससे इस धंधे से जुड़े लोग हर माह लाखों रुपए का मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
राजघाट पुलिस और कंपनी की टीम ने मिर्जापुर में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की गई। छापे के दौरान पर वहां पर बड़े पैमाने पर टाटा ब्रांड का फर्जी रैपर मिला है। इसके साथ ही टाटा कंपनी की चाय पत्ती और फेवीक्विक भी मिला है। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम ने सभी माल को जब्त करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कंपनी के लीगल एडवाइजर प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी टाटा नमक, चाय पत्ती को फर्जी रैपर में तैयार कर बाजार में सप्लाई की जा रही थी जो कॉपीराइट का उल्लंघन है। कंपनी में हो रही लगातार शिकायत पर कंपनी द्वारा यह कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही के तहत राजघाट पुलिस के सहयोग से नकली माल की खेप को पकड़ा जा सका है। व्यापारी द्वारा जिन्हें भी यह नकली नमक और चाय पत्ती बेची गई है उनसे नकली माल भी जब्त किया जाएगा।