गोरखपुर को मिलेगी बड़ी सौगात, जल्द होगा अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का लोकार्पण

गोरखपुर में अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का लोकार्पण जल्द किया जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर महानगर में नागरिकों की सुविधाओं और वृद्धजनों की देखभाल को समर्पित दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर और सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर का उद्घाटन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के हाथों होने जा रहा है। इन केंद्रों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और मुख्य विकास अधिकारी ने सिविल लाइन्स में दोनों केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां सामने आईं, जिन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार, नागरिक सुविधाओं का नया केंद्र सिविल लाइन्स प्रथम में गोरखपुर क्लब के सामने 1171.64 लाख रुपये की लागत से निर्मित अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर (G+2) एक अत्याधुनिक सुविधा केंद्र है। यह पूरी तरह वातानुकूलित भवन फायर फाइटिंग सिस्टम, लिफ्ट और आधुनिक फर्नीचर से सुसज्जित है। नगर निगम के जोन नंबर 03 के तहत सभी वार्डों के नागरिकों को यह केंद्र मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य नगर निगम और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

यहां उपलब्ध सुविधाओं में पेयजल, सीवरेज, सड़क, नाली, पथ प्रकाश, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और कर जमा करने की सुविधा शामिल है। केंद्र में उच्च प्रशिक्षित कर्मचारी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और अत्याधुनिक काउंटरों के माध्यम से नागरिकों को सुगम सेवाएं प्रदान की जाएंगी। यह केंद्र एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं उपलब्ध कराकर नागरिकों का समय और श्रम बचाएगा, जिससे गोरखपुर के विकास को नई गति मिलेगी। यह परियोजना शहर को स्मार्ट और नागरिक-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर की सुविधा

राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत 250 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर गोरखपुर का पहला ऐसा केंद्र है, जो वृद्धजनों के लिए दिन के समय सुख-सुविधाओं और देखभाल का प्रबंध करेगा। यह केंद्र विशेष रूप से उन वृद्धजनों के लिए बनाया गया है जो अकेले रहते हैं, ताकि उन्हें सामाजिक और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

जानकारी के अनुसार, इस केंद्र में योगा हॉल, इनडोर गेम्स, पुस्तकालय, कैफेटेरिया, हेल्थ एटीएम, डॉक्टर, फिजियोथेरपिस्ट, जिम, आध्यात्मिक पुस्तकें, पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। नियमित स्वास्थ्य जांच, योग सत्र और फिटनेस के लिए विशेषज्ञों की उपलब्धता इस केंद्र की विशेषता है। इसके अलावा, एक जानकारी काउंटर भी स्थापित किया गया है, जहां वृद्धजनों को सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ प्रदान किए जाएंगे। यह केंद्र वृद्धजनों को अकेलेपन से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ उनकी शारीरिक और मानसिक सेहत का ख्याल रखेगा, जिससे वे सक्रिय और स्वस्थ जीवन जी सकें।

नागरिकों में दिखा उत्साह

इन दोनों केंद्रों के उद्घाटन से गोरखपुर के नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। अर्बन फैसिलिटेशन सेंटर नगर निगम की सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगा, जबकि सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर वृद्धजनों के लिए एक नया सामाजिक और स्वास्थ्य केंद्र बनेगा। जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उद्घाटन से पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं, ताकि शहरवासियों को इन सुविधाओं का तत्काल लाभ मिल सके।

ये दोनों परियोजनाएं गोरखपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। यह शहर को न केवल स्मार्ट और आधुनिक बनाएगा, बल्कि सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए समावेशी और सुविधाजनक भी बनाएगा।

Location : 

Published :