गोराखपुर में श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां गोरखपुर में शैक्षिक सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया गया है।

अटल आवासीय विद्यालय सहजनवां में एडमिशन शुरू
Gorakhpur: श्रमिक परिवारों के मेधावी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां गोरखपुर में शैक्षिक सत्र 2026–27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शुभारंभ कर दिया गया है।
इस प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु पात्र छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयन पूरी तरह प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा, जिससे योग्य और प्रतिभाशाली बच्चों को आगे बढ़ने का समान अवसर मिल सके।
विद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में कुल 160 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 80 सीटें बालकों और 80 सीटें बालिकाओं के लिए निर्धारित की गई हैं। वहीं कक्षा 9 में कुल 65 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 34 सीटें बालकों एवं 31 सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ही विद्यालय में नामांकन का अवसर मिलेगा।
प्रवेश प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किए जा सकेंगे। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि शीघ्र ही प्रवेश से संबंधित विस्तृत विज्ञप्ति जारी की जाएगी। विज्ञप्ति जारी होने के पश्चात आवेदन पत्र उप श्रम आयुक्त कार्यालय गोरखपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय सहित अन्य संबंधित कार्यालयों से प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त आवेदन पत्र अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां से भी लिए जा सकेंगे।
आयु सीमा को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए बच्चे की जन्मतिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य होनी चाहिए। वहीं कक्षा 9 के लिए जन्मतिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा का पालन अनिवार्य होगा और किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं दी जाएगी।
राप्ती की पुरानी धारा से आधुनिक पहचान तक: रामगढ़ ताल बना गोरखपुर की शान, देखें Video
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिक वर्ग के बच्चों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन एवं सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान किया जाता है। प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखा गया है, ताकि वास्तविक पात्र बच्चों को ही इसका लाभ मिल सके।
विद्यालय प्रशासन ने जनपद के अभिभावकों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर अपने बच्चों को इस स्वर्णिम अवसर का लाभ दिलाएं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जनपद स्तरीय श्रम विभाग कार्यालय अथवा अटल आवासीय विद्यालय, सहजनवां गोरखपुर से संपर्क कर सकते हैं।