गोरखपुर: खजनी में दिनदहाड़े 45 हजार की लूट, बैंक सुरक्षा और मैनेजर की भूमिका पर गंभीर सवाल

जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े हुई 45 हजार रुपये की लूट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि असलहा लिए नकाबपोश लुटेरे काफी देर तक बैंक परिसर में टहलते रहे, लेकिन न तो बैंक कर्मियों ने उन्हें रोका और न ही किसी तरह की सतर्कता दिखाई गई।

Updated : 30 December 2025, 4:42 PM IST

गोरखपुर: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में दिनदहाड़े हुई 45 हजार रुपये की लूट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि असलहा लिए नकाबपोश लुटेरे काफी देर तक बैंक परिसर में टहलते रहे, लेकिन न तो बैंक कर्मियों ने उन्हें रोका और न ही किसी तरह की सतर्कता दिखाई गई। घटना के बाद बैंक प्रबंधन, विशेषकर बैंक मैनेजर की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं घटना के बाद एसएचओ जयंत सिंह आस पास के सीसी कैमरे खंगाल रही है । घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है ।

कर्मचारी या सुरक्षा व्यवस्था

बताया जा रहा है कि खजनी थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित स्टेट बैंक की इस शाखा में दलसिंगार निवासी छताई बिजली का बिल जमा करने के लिए आया था। छताई अनपढ़ बताया जा रहा है। इसी का फायदा उठाकर पहले से बैंक में मौजूद असलहा लैस बदमाशों ने उसका विड्रॉल फॉर्म भरवाया। बैंक के अंदर नकाब पहने बदमाश खुलेआम बैठे रहे, लेकिन किसी कर्मचारी या सुरक्षा व्यवस्था ने इस पर आपत्ति नहीं जताई।

 45 हजार रुपये लूट

पीड़ित जब बैंक से पैसा लेकर बाहर निकला और कुछ ही दूरी पर पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए लुटेरों ने उससे 45 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

सरकारी दफ्तर अफसरों की मर्जी से? मैनपुरी में उठा बड़ा सवाल, वाणिज्य कर विभाग की असली तस्वीर आई सामने

मैनेजर और अन्य कर्मचारी

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बैंक में लगे अधिकांश सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह बात लुटेरों को पहले से मालूम थी, इसी वजह से उन्होंने बैंक को निशाना बनाया। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब बैंक में नकाबपोश व्यक्ति असलहा लेकर मौजूद थे, तब बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारी क्या कर रहे थे? न तो किसी ने पुलिस को सूचना दी और न ही ग्राहक की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

मुजफ्फरनगर में जिंदा जल गई मां और 2 बेटे, सिलिंडर ब्लास्ट से आधी रात में सब तबाह, पढ़ें खौफनाक मंजर की पूरी कहानी

बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल

इस घटना ने बैंक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, बैंक स्टाफ की भूमिका और मैनेजर की लापरवाही की जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खजनी में हुई यह लूट सिर्फ एक वारदात नहीं, बल्कि बैंकिंग सुरक्षा व्यवस्था पर एक बड़ा सवाल बनकर सामने आई है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 30 December 2025, 4:42 PM IST