गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार के इनामिया गैंगस्टर सत्येंद्र उर्फ लालू यादव गिरफ्तार

गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बांसगांव पुलिस ने 15 हजार के इनामिया कुख्यात गैंगेस्टर सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी लंबे समय से वांछित था और उसके खिलाफ यूपी गैंगेस्टर एक्ट सहित चोरी, फर्जीवाड़े और संगठित अपराध के कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 December 2025, 8:58 PM IST

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज है। इसी क्रम में रविवार को बांसगांव पुलिस ने एक बड़ी सफलता अर्जित की। पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामिया और लंबे समय से वांछित चल रहे कुख्यात गैंगेस्टर सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ यूपी गैंगेस्टर एक्ट सहित चोरी और फर्जीवाड़े के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस की सटीक कार्रवाई से मिली सफलता

एसपी दक्षिणी के दिशा-निर्देशन, सीओ बांसगांव के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बांसगांव की अगुवाई में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम लंबे समय से आरोपी की तलाश में थी और उसकी गतिविधियों पर गोपनीय रूप से नजर रखे हुए थी। रविवार को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और बिना किसी चूक के उसे पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2011 के हत्या प्रयास कांड पर बड़ा फैसला, तीन दोषियों को न्यायालय ने सुनाया कड़ा दंड

कौन है गिरफ्तार गैंगेस्टर सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव?

गिरफ्तार आरोपी सत्येन्द्र उर्फ लालू यादव निवासी जवही हरबल्लभ दयाल, थाना तरया सुजान, जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से चोरी, फरेब, दस्तावेज़ों की जालसाजी और संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने में लिप्त था। उसका मुख्य उद्देश्य अवैध तरीकों से आर्थिक लाभ कमाना था, जिसके लिए वह अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदातों को अंजाम देता था।

इन मामलों में था वांछित

पुलिस जांच में आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया। उसके खिलाफ अलग-अलग जिलों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं-

1. थाना बांसगांव, गोरखपुर

  • मु0अ0सं0 02/2025
    धाराएँ: 2(b)(1), 2(b)(xi), 3(1) -यूपी गैंगेस्टर एक्ट
  • मु0अ0सं0 93/2024
    धाराएँ: 379, 411, 34 -चोरी और माल बरामदगी से जुड़े मामले

2. थाना तरया सुजान, कुशीनगर

  • मु0अ0सं0 12/2021
    धाराएँ: 41/411/414/419/420/467/468 -चोरी, धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने के गंभीर आरोप

अपराधों की यह सूची साबित करती है कि आरोपी लंबे समय से संगठित अपराध में सक्रिय था और पुलिस की निगरानी में था। उसका गिरोह चोरी, फर्जीवाड़ा और दस्तावेजों की हेराफेरी जैसे मामलों में शामिल रहा है।

Gorakhpur News: एसडीआरएफ और पुलिस की दमदार कार्रवाई, पोखरे से बरामद हुआ युवक का शव

पुलिस सतर्क, अभियान जारी

गोरखपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में किसी भी गैंगेस्टर या संगठित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इनामिया अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत आगे भी जारी रहेगी। सत्येन्द्र की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे कई पुराने मामलों की कड़ियां भी खुलने की उम्मीद है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 December 2025, 8:58 PM IST