हिंदी
ये चारों अपराधी लंबे समय से फरार हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। इन पर संगठित गिरोह चलाने, वसूली, धमकी देने और समाज में आतंक फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पढिए पूरी खबर
गोरखपुर: पुलिस ने संगठित अपराधों पर लगाम कसने के लिए कड़ा कदम उठाया है। थाना चौरी-चौरा में दर्ज मुकदमा संख्या 435/2025, धारा 2(ख)(xi)(xvii)/3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नय्यर ने प्रत्येक पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। यह कार्रवाई संगठित अपराध और समाज में भय फैलाने वाले गिरोहों के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है।
इनाम घोषित किए गए अपराधियों के नाम
किशन यादव, पुत्र रामरेखा यादव, निवासी ग्राम ओझा भरथरी, थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर।
राहुल पाण्डेय, पुत्र भूपति पाण्डेय, निवासी लखनडीह रामनगर, थाना जहागीरगंज, जनपद अम्बेडकरनगर।
सतीश यादव, पुत्र रामरेखा यादव, निवासी ग्राम ओझा भरथरी, थाना उरुवा बाजार, जनपद गोरखपुर।
अमरेश, पुत्र रविन्द्रनाथ, निवासी लखनडीह रामनगर, थाना जहागीरगंज, जनपद अम्बेडकरनगर।
पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास
एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, ये चारों अपराधी लंबे समय से फरार हैं और इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। इन पर संगठित गिरोह चलाने, वसूली, धमकी देने और समाज में आतंक फैलाने जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इन अपराधियों की जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन फरार अपराधियों की तलाश में गोरखपुर और अम्बेडकरनगर जनपदों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है और चेकिंग तेज कर दी गई है। इनाम की घोषणा से पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इन अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
कई आपराधिक गिरोहों को किया ध्वस्त
गोरखपुर पुलिस की यह कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। हाल के महीनों में कई आपराधिक गिरोहों को ध्वस्त किया गया है, जिससे क्षेत्र में अपराध की दर में कमी आई है। एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि इन फरार अपराधियों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की गोपनीयता पूरी तरह बरकरार रखी जाएगी। यह कदम न केवल अपराधियों के लिए सख्त चेतावनी है, बल्कि आम जनता में यह विश्वास भी जगाता है कि गोरखपुर पुलिस संगठित अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल मजबूत होने की उम्मीद है।
Sharadiya Navratri 2025: नौ दिनों में इन भोगों से करें मां दुर्गा को प्रसन्न, मिलेगा विशेष आशीर्वाद