Gorakhpur: गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक कार्यालय में रविवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अनूठे आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को एक मंच पर लाकर समाज के लिए एक सशक्त संदेश दिया। इससे न केवल हरियाली को बढ़ावा देने की मुहिम को बल मिला, बल्कि जनपद के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान कर उनकी प्रतिभा को भी निखारा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की अगुवाई वामा सारथी गोरखपुर जोन की अध्यक्षा शोभा जैन, रेंज अध्यक्षा डॉ. मुक्ता शिव शिंपी, जनपद प्रभारी अध्यक्षा श्रीमती उमा जायसवाल और पुलिस उपाधीक्षक दीपांशी राठौर ने की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय परिसर में बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया। पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया और समाज को हरियाली के प्रति जागरूक करने का संकल्प दोहराया गया।
मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
इसके साथ ही कार्यक्रम का एक और आकर्षण मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान रहा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले 20 होनहार छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट, प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इन नन्हे सितारों की मेहनत और लगन को देखकर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उनकी हौसला-अफजाई की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान पाकर बच्चों के चेहरों पर गर्व और खुशी की चमक साफ झलक रही थी।
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन गोरखपुर सहित कई गणमान्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की जमकर सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणा बताया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित कर एक सकारात्मक मिसाल भी पेश करता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मौजूद सभी लोगों ने पर्यावरण की रक्षा और हरियाली बढ़ाने के लिए सामूहिक संकल्प लिया। उन्होंने इस पहल को समाज के लिए एक सकारात्मक और अनुकरणीय कदम बताया। बता दें कि गोरखपुर में आयोजित “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम एक प्रेरणादायक मिसाल है, जिसमें हरियाली को बढ़ावा देने के साथ-साथ नई पीढ़ी के होनहार विद्यार्थियों को सम्मान देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।